Monday, March 28, 2022
Homeगैजेट5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ आएगा Realme C31 फोन!

5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ आएगा Realme C31 फोन!


Realme C31 स्‍मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन एक नए लीक में सामने आए हैं। Realme C31 के रेंडरर्स फोन के डिजाइन के बारे में बताते हैं और इन्‍हें पिछले हफ्ते एक टिपस्टर ने लीक किया था। रियलमी का यह स्‍मार्टफोन कई सर्टिफ‍िकेशंस को क्‍लीयर कर चुका है और यह Realme C21 स्‍मार्टफोन का सक्‍सेसर होगा। हालिया लीक से पता चलता है कि फोन को यूनिसोक T612 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। Realme C31 में 5,000mAh की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। 
 

Realme C31 के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Appauls की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme C31 को Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। यह 12nm प्रोसेस पर बेस्‍ड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इसे Mali-G57 GPU से पेयर किए जाने की उम्‍मीद है। बताया जा रहा है कि यह फोन Realme UI R की लेयर वाले Android 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलेगा। 

Realme C31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा साथ में मैक्रो और ब्लैक-एंड-वाइट फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बताया जा रहा है कि मेन कैमरा 1080p रेजॉलूशन में 30 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि फ्रंट कैमरा 720p रेजॉलूशन में 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इस स्मार्टफोन के प्राइमरी रियर कैमरों में Realme ने बर्स्ट, फिल्टर, टाइम-लैप्स फोटो, एडवांस, पैनोरमिक मैक्रो, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और HDR समेत कई शूटिंग मोड दिए हैं। वहीं, फ्रंट कैमरे में फिल्टर, HDR मोड और ब्यूटी मोड जैसे फीचर मिलने की बात कही जा रही है। 

Realme C31 को तमाम सेंसर्स जैसे- एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोमीटर और एक्सेलेरोमीटर से लैस किए जाने की उम्मीद है। वायरलेस कनेक्टिविटी के मामले में यह डिवाइस Wi-Fi 4.0, ब्लूटूथ v5 को सपोर्ट करेगी, जबक‍ि नेविगेशन के लिए GPS, A-GPS, गैलीलियो और BeiDou का सपोर्ट मिल सकता है। 

फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है, जो पावर बटन के साथ काम करेगा। इसमें बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर बटन और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ डुअल नैनो-सिम कार्ड स्लॉट का पोर्ट मिल सकता है। नीचे की तरफ 3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रोफोन और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट होने की बात कही गई है। फोन में सिंगल स्‍पीकर ग्र‍िल मिलेगा, जो बैक साइड में होगा। 

Realme C31 को 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से पैक किया जाएगा। फोन का वजन 197 ग्राम होने की उम्मीद है। Realme C31 के रिटेल बॉक्स में फोन के अलावा, 10W का एडॉप्टर, माइक्रो-यूएसबी केबल, सिम कार्ड टूल, स्क्रीन प्रोटेक्टर, क्विक स्टार्ट गाइड और वॉरंटी कार्ड दिए जाने की उम्‍मीद है। 
 

Realme C31 के अनुमानित प्राइस 

एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Realme C31 की कीमत 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए EUR 129 (लगभग 10,840 रुपये) होने की उम्मीद है। इसके 4GB + 64GB मॉडल के दाम EUR 149 (लगभग 12,520 रुपये) हो सकते हैं। Realme C31 को ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। एक टिपस्टर के अनुसार, Realme C31 को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।
 



Source link

  • Tags
  • realme c31
  • realme c31 colours
  • realme c31 launch details
  • realme c31 leak online
  • realme c31 price
  • realme c31 specifications
  • realme c31 specs leak
  • रियलमी सी31
  • रियलमी सी31 कलर्स
  • रियलमी सी31 प्राइस
  • रियलमी सी31 लीक ऑनलाइन
  • रियलमी सी31 लॉन्‍च डिटेल्‍स
  • रियलमी सी31 स्‍पेक्‍स
  • रियलमी सी31 स्‍पेक्‍स लीक
Previous article​इस राज्य में निकली हेड मास्टर्स के पदों पर बम्पर वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
Next articleTHE ROOM – Mystery Story | Hindi Movie | South Indian Released Hindi Dubbed Thriller Myster Movie HD
RELATED ARTICLES

Jio, Airtel और Vi: 300 रुपये से कम कीमत में पाएं 1 महीने की वैलिडिटी, हर दिन ज़्यादा डेटा भी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular