Redmi 10C स्मार्टफोन के बैक में हाइब्रिड डिजाइन दिया गया है। फ्रंट साइड से यह फोन वाटर-ड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ आता है। यह 6.53 इंच के LCD डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले नॉच एवरेज दिखाई देता है, जो इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से अच्छी बात है।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है साथ में 2-2 मेगापिक्सल के दो कैमरा और फिट किए गए हैं। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश, रेडमी ब्रैंडिंग और फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी जगह दी गई है।
फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो Redmi 10C में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर की सटीक जानकारी नहीं दी है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन एंड्रॉयड 10 वर्जन पर चलता है और 5000mAh की बैटरी से लैस है।
Redmi ने अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। दूसरे मार्केट्स में यह डिवाइस कब तक आएगी, यह भी नहीं बताया गया है।
कंपनी ने बुधवार को ही Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ 5G और Redmi Watch 2 Lite डिवाइसेज को इंडिया में लॉन्च किया है। नए Redmi फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है। ये फोन 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं।
Redmi Note 11 Pro में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर है, जबकि Redmi Note 11 Pro + 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलते हैं, जिसमें MIUI 13 की लेयर है। कंपनी ने Redmi Watch 2 Lite भी लॉन्च की है। यह SpO2 मॉनिटरिंग, 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग और 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के अलावा इनबिल्ट GPS फंक्शनलिटी के साथ आती है।