Thursday, January 6, 2022
Homeगैजेट5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A03 की कीमत का खुलासा, 10 जनवरी...

5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A03 की कीमत का खुलासा, 10 जनवरी से खरीदें


Samsung Galaxy A03 का प्राइस कंपनी ने ऑफिशिअली घोषित कर दिया है। कीमत के साथ ही इसकी उपलब्धता के बारे में भी सैमसंग ने अनाउंस कर दिया है। कंपनी की ए-सीरीज का ये स्मार्टफोन नवंबर महीने में पेश किया गया था जो दो रैम कन्फिग्रेशन में आता है। सैमसंग ने अनाउंस किया है कि Samsung Galaxy A03 को 10 जनवरी से वियतनाम में खरीदा जा सकता है। यह फोन 3जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, और 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Samsung ने ऑफिशिअल ब्लॉग से फोन की कीमत और सेल की तारीख का खुलासा किया। नवंबर में इस फोन से पर्दा उठाने के समय कंपनी ने इसके प्राइस और सेल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। 
 

Samsung Galaxy A03 price, availability details

Samsung Galaxy A03 का प्राइस VND 2,9990,000 (लगभग 9,700 रुपये) से शुरू होता है जिसमें इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 3,490,000 (लगभग 11,300 रुपये) है। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में आता है जिसे 10 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग ने फिलहाल इसे वियतनाम में उपलब्ध करवाया है। यह दूसरे मार्केट्स में कब उपलब्ध होगा इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। Samsung Galaxy A03 की भारत में कीमत कितनी होगी अभी यह नहीं कहा जा सकता है।  
 

Samsung Galaxy A03 specifications

Samsung Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशन्स में 6.5 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले इन्फिनिटी वी नॉच के साथ दी गई है। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T606 चिपसेट है। इसमें 4जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज कैपिसिटी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है जिसके लिए फोन में एक डेडीकेटेड स्लॉट भी मिलता है। 

Samsung Galaxy A03 के कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP मेन सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ है। इसको सपोर्ट कर रहा है 2MP डेप्थ सेंसर जिसका f/2.4 अपर्चर है। एक 5MP कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। इस डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट भी बताया गया है।



Source link

  • Tags
  • samsung galaxy a03
  • samsung galaxy a03 specifications
  • samsung galaxy a03s price
  • samsung galaxy a03s specifications
  • सैमसंग गैलेक्सी ए03
  • सैमसंग गैलेक्सी ए03 की भारत में कीमत
  • सैमसंग गैलेक्सी ए03 प्राइस
  • सैमसंग गैलेक्सी ए03 लॉन्च
  • सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular