Monday, December 20, 2021
Homeगैजेट5000mAh बैटरी वाले Redmi के बजट स्मार्टफोन को और भी सस्ते में...

5000mAh बैटरी वाले Redmi के बजट स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीदने का मौका, 7 हज़ार से भी कम है कीमत


अमेज़न (Amazon) पर मोबाइल सेविंग डेज़ (Mobile Saving Days) सेल चल रही है और इस सेल में टॉप सेलिंग मोबाइल और एसेसरीज़ को 40% तक की छूट दी जा रही है. सेल में नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज भी ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा सेल में One कार्ड के ज़रिये पेमेंट करते हैं तो 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इस सेल में मोबाइल की टॉप डील की बात करें तो इसमें रेडमी 9A पर भारी छूट दी जा रही है. सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक, रेडमी 9A को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि बेस्ट ऑफर के तहत फोन को 6,299 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें बैंक ऑफर मौजूद है. रेडमी 9A दो स्टोरेज वेरिएंट 2 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, और 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…

(ये भी पढ़ें-WhatsApp पर किसी को नहीं दिखाई देगा आप कब कर रहे हैं ‘Typing’, जानें क्या है आसान तरीका…)

Redmi 9A में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 20:9 का अस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. ऑरा 360 डिजाइन वाले इस फोन में यूनीबॉडी 3D डिजाइन दिया गया है. ये सस्ता फोन रेडमी 9A एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोन में मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नॉलजी दी गई है.

कैमरे की बात करें तो रेडमी 9A में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है. इस सस्ते फोन के कैमरे में कई मोड दिए गए हैं. फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- सिर्फ 119 रुपये का है Jio का ये दमदार सस्ता प्लान, मिलती है फ्री कॉलिंग और इंटरनेट डेटा! जानें वैलिडिटी)

फोन में  5000mAh की बैटरी
पावर देने के लिए Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी दो दिन तक का बैकअप दे सकती है. कंपनी के मुताबिक, फोन में 24 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है.

Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi, Xiaomi Smartphones





Source link

  • Tags
  • m Redmi 9A budget phone sale
  • Redmi 9A budget phone
  • Redmi 9A budget phone flash sale
  • Redmi 9A budget phone price in india
  • रेडमी का सस्ता फोन
  • रेडमी फोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular