MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्टिफिकेशन वेबसाइट Wi-Fi एलायंस में मॉडल नंबर XT2227-1 वाले स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। वेबसाइट में चार और मॉडल- XT2227-2, XT2227-3, और XT2227-4 भी लिस्टेड हैं। ये एक स्मार्टफोन के कई वेरिएंट हो सकते हैं। यह लिस्टिंग स्मार्टफोन के मॉडल नंबर के बारे में नहीं बताती है। हालांकि NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट में मॉडल नंबर XT2227-3 को Moto E32 के रूप में लिस्ट किया गया है। हमने दोनों वेबसाइटों पर स्मार्टफोन की लिस्टिंग को वेरिफाई किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, US FCC वेबसाइट में मोटोरोला स्मार्टफोन को डुअल-सिम 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट और 2.4GHz Wi-Fi नेटवर्क सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट बताती है कि FCC लिस्टिंग में ऑस्ट्रेलिया, चिली, EU, इंडिया, UK और UK के कंट्री कोड, चार्जिंग एक्सेसरीज के लिए लिस्ट हैं।
इस बीच, नए मोटो स्मार्टफोन को EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर XT222-4 वाले स्मार्टफोन को पैरेंट कंपनी Lenovo के तहत लिस्ट किया गया है, जबकि मॉडल नंबर XT2227-1 और XT2227-3 को मोटोरोला के तहत लिस्ट किया गया है। Gadgets 360 ने सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इन स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग को वेरिफाई किया है। एक बार फिर याद दिला दें कि मोटोरोला ने अभी तक Moto E32 नाम के किसी स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल की घोषणा नहीं की है। हालांकि कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर इसकी मौजूदगी से पता चलता है कि यह फोन आने वाले वक्त में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द इस फोन से जुड़ी कुछ और डिटेल्स हमें मिलेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।