Samsung Galaxy A03 के इंडिया में प्राइस
इस डिवाइस के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये तय की गई है। यह 4GB + 64GB ऑप्शन में भी लॉन्च हुआ है, जिसके दाम 11,999 रुपये हैं। Samsung Galaxy A03 को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा और यह Samsung.com, रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा। हालांकि इसकी सटीक डेट अभी नहीं बताई गई है।
वहीं, वियतनाम में इस डिवाइस को तीन कॉन्फ़िगरेशन 3GB + 32GB, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB में लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशंस
दो नैनो सिम स्लॉट के साथ आने वाला Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन ‘वन UI कोर 3.1′ वाले एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) इन्फिनिटी-V TFT डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस फोन में यूनिसोक T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है, जो 4GB तक रैम से लैस है। Galaxy A03 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जिसे 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। स्मार्ट सेल्फी एंगल फीचर भी इसमें है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि जब सेल्फी कैमरा फ्रेम में कई चेहरों को पाता है, तो यह वाइड एंगल पर स्विच हो जाता है। इससे फ्रेम में ज्यादा से ज्यादा लोग कवर हो पाते हैं।
बात करें इंटरनल स्टोरेज की, तो Galaxy A03 में 64GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm के हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।
सैमसंग ने इस फोन को 5000mAh बैटरी से पैक किया है। दावा है कि सिंगल चार्ज में यह पूरे दिन का बैकअप दे जाती है।