Saturday, January 22, 2022
Homeगैजेट5000mAh बैटरी, डुअल कैमरा के साथ आया Vivo Y21e, मिलेगा एंड्रॉयड 11...

5000mAh बैटरी, डुअल कैमरा के साथ आया Vivo Y21e, मिलेगा एंड्रॉयड 11 और 64GB स्टोरेज


वीवो V21e (Vivo V21e) को भारत में पेश कर दिया है. कंपनी ने इससे पहले हाल ही में अपने वीवो Y21e को भारत में लॉन्च किया है, और ये नया फोन भी इस फोन से काफी मिलता जुलता है. ये नया फोन मीडियाटेक हीलियो P22 SoC के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, और 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी है. वीवो V21A की लिस्टिंग कंपनी के इंडियन ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है.

वीवो Y11A को डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वीवो को वेबसाइट पर सिंगल वेरिएंट 4GB+64GB स्टोरेज में पेश किया गया है. आइए जानते है कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस.

(ये भी पढ़ें- 6 हज़ार रुपये से भी सस्ता हो गया 5000mAh बैटरी वाला शानदार स्मार्टफोन, मिलेगा HD+ डिस्प्ले)

मिलेगा एंड्रॉयड 11
Vivo Y21A में 6.51 इंच का 720×1600 पिक्सल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 20:0 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें मीडियाटेक हीलियो p22 sOC पेयर के साथ 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. वीवो रैम को 1जीबी तक बढ़ाने की अनुमति देता है.

वीवो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि F/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए Vivo Y21a में 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो कि 18w चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू Work from Home प्लान! हर दिन मिलेगा 5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें वैलिडिटी) 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें टाइप-C पोर्ट, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5, और GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं.  Vivo Y21A में accelerometer, ambient लाइट सेंसर, प्रोक्जिमीटर सेंसर, ई-compass, और एक वर्चुअप गाइरोस्कोप के साथ आता है.  वीवो Y21A की भारतीय कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि फोन को 12,000 रुपये से 14,000 रुपये के बीच पेश किया जाएगा.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Vivo



Source link

  • Tags
  • mediatek helio p22
  • tech news hindi
  • vivo
  • vivo y21a
  • vivo y21a india
  • vivo y21a launch
  • vivo y21a specifications
  • वीवो V21A की कीमत
  • वीवो नया फोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular