Saturday, January 22, 2022
Homeगैजेट5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y21A स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें अन्य...

5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y21A स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें अन्य खूबियां


Vivo Y21e स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ने Vivo Y21A स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फोन Vivo Y20A स्मार्टफोन का सक्सेसर है, जिसे साल 2020 में दिसंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, कंपनी ने फोन की कीमत और उपलब्ध से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन स्पेसिफिकेशन के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोन कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है।

Vivo Y21A स्मार्टफोन Vivo India की वेबसाइट पर सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत व उपलब्धता संबंधी जानकारी नहीं दी है। फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो है Midnight Blue और Diamond Glow।
 

Vivo Y21A Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई21ए फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर चलता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम व 1 जीबी एक्सटेंडिड रैम मौजूद है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।  

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Vivo Y20A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।

Vivo Y21A में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। सेंसर्स की बात करें, तो फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और एंबियंट लाइट सेंसर मिलते हैं।

 



Source link

  • Tags
  • vivo y21a
  • vivo y21a india launch
  • vivo y21a specifications
  • वीवो वाई21ए
  • वीवो वाई21ए इंडिया लॉन्च
  • वीवो वाई21ए स्पेसिफिकेशंस
Previous articleआमिर खान की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ नहीं होगी पोस्टपोन, इसी साल बैसाखी पर होगी रिलीज़
Next articleकारीगर मेला से 500 रुपये से कम में खरीदें ये Home Décor के बेहद सुंदर सामान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

TOBIAS KE 6 POKEMONS KAUN SE HAI (SOLVED)✓ POKEMON MYSTERY IN HINDI THEORIES

2022 में सिर्फ ये 4 राशियां ही शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या के प्रभाव से रहेंगी मुक्त