Thursday, January 13, 2022
Homeगैजेट5,000mAh बैटरी के साथ Tecno Pop 5 LTE फोन लॉन्च, कीमत महज...

5,000mAh बैटरी के साथ Tecno Pop 5 LTE फोन लॉन्च, कीमत महज 6,299 रुपये…


Tecno Pop 5 LTE को आज बुधवार को भारत में कंपनी की Pop सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 14 क्षेत्रिय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। बता दें, यह फोन पिछले साल नवंबर महीने में पाकिस्तान और फिलीपिंस में 6.52 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। टेक्नो पॉप 5 एलटीई स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
 

Tecno Pop 5 LTE price, availability

Tecno Pop 5 LTE की कीमत भारत में 6,299 रुपये है और इस फोन को Amazon India के माध्यम से 16 जनवरी से खरीदा जा सकता है। इच्छुक ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए Notify Me टैब पर क्लिक कर सकते हैं। टेक्नो फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, जिनमें Deepsea Luster, Ice Blue और Turquoise Cyan कलर ऑप्शन शामिल है।
 

Tecno Pop 5 LTE specifications

Tecno ने इस स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। डुअल-सिम टेक्नो पॉप 5 एलटीई फोन Android 11 Go आधारित HiOS 7.6 के साथ आता है, जो कि वॉल्ट 2.0, स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, सोशल, टर्बो, डार्क थीम, पैरेंटल कंट्रोल, डिजिटल वेलबीइंग, गेस्चर कॉल पिकर जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसमें 6.52 इंच का HD+ (720×1,560 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स है।
इसके अलावा, फोन के प्रोसेसर की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अन्य मार्केट में यह फोन ऑक्टा-को Unisoc SC9863 प्रोसेसर से लैस है। Amazon टीज़र के अनुसार फोन में 2 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा पैनल पर डुअल फ्लैश लाइट मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Tecno Pop 5 LTE में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फोन फेशियल रिकग्निशन को भी सपोर्ट करता है। जैसे कि हमने बताया फोन में 14 क्षेत्रियो भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है, जिसमें हिंदी, बंगाली, उर्दू जैसी कई भाषाएं शामिल हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फोन वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX2 रेटिंग के साथ आता है। अन्य मार्केट्स में फोन को ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीआरएस, 4जी एलटीई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। भारतीय वेरिएंट भी इन फीचर्स के साथ आ सकता है।



Source link

  • Tags
  • tecno
  • tecno pop 5 lte
  • Tecno Pop 5 Lte price in india
  • tecno pop 5 lte specifications
  • टेक्नो
  • टेक्नो पॉप 5 एलटीई
  • टेक्नो पॉप 5 एलटीई कीमत
  • टेक्नो पॉप 5 एलटीई स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular