91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के एंट्री लेवल डिवाइस Samsung Galaxy A03 को फरवरी के अन्त में लॉन्च किया जा सकता है। वियतनाम की तुलना में भारत में इस स्मार्टफोन को अधिक कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वियतनाम में यह स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और डार्क ग्रीन में लॉन्च किया गया था। जहां तक भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट्स का सवाल है तो यह सिर्फ ब्लैक और रेड कलर में लॉन्च होगा, ऐसा कहा गया है।
रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है जिनके बारे में कहा गया है, फोन वियतनाम मॉडल वाले स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में हमें 6.5 इंच IPS डिस्प्ले नॉच के साथ देखने को मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन फुलएचडी प्लस है। फोन में डुअल कैमरा दिया गया है। इसका मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और उसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक और लेंस दिया गया है। फोन में सेल्फी कैमरा के तौर पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो यह UNISOC T606 प्रोसेसर से लैस होगा जिसे 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज या 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। बजट फोन होने के बावजूद इसमें 5000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी देखने को मिल सकता है।
जहां एक तरफ कंपनी लगातार फ्लैगशिप या हाई मिड रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है, ऐसे में कम कीमत में सैमसंग फोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। इसके बारे में कंपनी की ओर से अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।