Saturday, March 26, 2022
Homeगैजेट5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy A53 5G और Galaxy...

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G फोन , जानें कीमत


Samsung Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G को गुरुवार (17 मार्च) को कंपनी के Galaxy A इवेंट में लॉन्च किया गया। दोनों नए मॉडल में क्वाड रियर कैमरा और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हैं। फोन 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं और Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाते हैं। कंपनी ने वादा किया है कि दोनों फोनों को One UI और Android OS के अगले चार बड़े अपग्रेड और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होंगे। Galaxy A53 5G में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन है, जबकि Galaxy A33 5G वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है।
 

Samsung Galaxy A53 5G, Samsung Galaxy A33 5G price, availability

Samsung Galaxy A53 5G की कीमत 449 यूरो (करीब 37,800 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Samsung Galaxy A33 5G की कीमत 369 यूरो (करीब 31,000 रुपये) से शुरू होती है। दोनों फोन 6GB + 128GB के साथ-साथ 8GB + 256GB मॉडल में आते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी और गैलेक्सी ए33 5जी के भारत लॉन्च के बारे में जानकारी मिलना अभी बाकी है। हालांकि, सैमसंग ने कहा है कि गैलेक्सी ए53 5जी स्मार्टफोन 1 अप्रैल से चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा, जबकि गैलेक्सी ए33 5जी स्मार्टफोन 22 अप्रैल से उपलब्ध होगा। दोनों मॉडल ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम पीच और ऑसम व्हाइट कलर ऑप्शन में आएंगे।
 

Samsung Galaxy A53 5G specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 पर चलता है और इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन ऑक्टा-कोर SoC पर काम करता है, साथ ही इसमें 8GB तक रैम है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.2 लेंस है।

Samsung Galaxy A53 5G में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट, जायरो, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन IP67-सर्टिफाइड बिल्ड के साथ आता है।

Samsung Galaxy A53 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि रिटेल बॉक्स में सपोर्टेड चार्जर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, फोन का डायमेंशन 159.6×74.8×8.1mm और वज़न 189 ग्राम है।
 

Samsung Galaxy A33 5G specifications

Galaxy A53 5G की तरह, Samsung Galaxy A33 5G भी Android 12 पर आधारित One UI 4.1 के साथ आता है। हालांकि, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच का FHD+ Super AMOLED इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर SoC पर काम करता है, जो 8GB तक रैम से जुड़ा है। इसमें 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसके ऊपर f/1.8 लेंस है। कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है।
 

सेल्फी लेने और वीडियो चैट के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन, ऑनबोर्ड सेंसर और गैलेक्सी ए33 5जी की बैटरी Galaxy A53 5G के समान हैं। हालांकि, फोन का डायमेंशन 159.7x74x8.1mm और वज़न 186 ग्राम है। इसमें IP67 रेटिंग मिलती है।



Source link

Previous articleSamsung Galaxy A Event 2022: सैमसंग ने लॉन्च किए A सीरीज के 2 स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स
Next articleSubhakankshalu Telugu Full Movie | Jagapati Babu, Raasi, Ravali | Sri Balaji Video
RELATED ARTICLES

इजरायल के सबसे बड़े बैंक Leumi की Crypto वर्ल्ड में एंट्री, देगा Bitcoin, Ethereum ट्रेडिंग सर्विसेज

108MP कैमरा के साथ Realme 9 सीरीज में लॉन्‍च हो सकता है एक और स्‍मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

आखिर वो क्यों आये दूसरी दुनिया से | The Mystery of Parallel Universe Revealed In Hindi I Time Travel

सीधे इंटरव्यू से मिलेगी यहां नौकरी, इसे पते पर भेजें आवेदन फॉर्म, मिलेगी अच्छी सैलरी

इरफान खान की याद में बिग बी ने लिखा लेटर, बाबिल ने दिया ऐसा रिएक्शन

पी वी सिंधू और एच एस प्रणय ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह