Wednesday, November 10, 2021
Homeगैजेट5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Poco M4 Pro 5G फोन...

5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Poco M4 Pro 5G फोन लॉन्‍च, जानें कीमत


शाओमी के इंडिपेंडेट ब्रैंड पोको ने उसकी नई डिवाइस Poco M4 Pro 5G को यूरोप में लॉन्‍च‍ कर दिया है। नया फोन, पोको ‘एम3 प्रो 5जी’ का सक्सेसर है और यह ‘रेडमी नोट 11 5जी’ का रीब्रैंडेड वर्जन भी है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Poco M4 Pro 5G के डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। दूसरे अहम फीचर की बात करें तो डिवाइस  में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 SoC की ताकत है। इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं और 1TB तक एसडी कार्ड लगाने का ऑप्‍शन है। इसके अलावा पोको ने ‘पोको एफ3’ के नए कलर वैरिएंट का भी ऐलान किया है।

Poco M4 Pro 5G के दाम

Poco M4 Pro 5G की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 229 (लगभग 19,600 रुपये) है। फोन 6GB + 128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में भी आता है, जिसकी कीमत EUR 249 (लगभग 21,300 रुपये) है। यह डिवाइस 11 नवंबर से कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्‍शन में खरीदी जा सकेगी। कंपनी ने 30 यूरो (लगभग 2,600 रुपये) की शुरुआती छूट की भी घोषणा की है।

हालांक‍ि Poco M4 Pro 5G का भारत में लॉन्च कब होगा, इसकी ड‍िटेल अभी नहीं बताई गई है। प‍िछले लॉन्‍च पर नजर डालें, तो Poco M3 Pro 5G को मई में यूरोप में लॉन्च किया गया था और यह जून में भारत आया था। दूसरी ओर, पोको एम 4 प्रो 5 जी के साथ पोको ने पोको F3 को मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्‍शन में लॉन्च किया है। नया कलर वैरिएंट 8GB + 256GB स्‍टोरेज में EUR 329 (लगभग 28,200 रुपये) में 11 नवंबर से उपलब्ध होगा। यह 6GB+ 128GB मॉडल के साथ 26 नवंबर से EUR 299 (लगभग 25,600 रुपये) में भी खरीदा जा सकेगा।

Poco M4 Pro 5G के स्‍पेस‍िफ‍िकेशंस
डुअल नैनो सिम सपोर्ट वाला पोको एम4 प्रो 5जी, MIUI 12.5 के साथ एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले DCI-P3 वाइड कलर गैमट के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंस‍िटी 810 SoC की ताकत है। 6GB तक रैम है, जिसे डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। अल्‍ट्रा वाइड एंगल सेंसर 119 डिग्री लेंस के साथ है। सेल्‍फी कैमरे के तौर पर फोन में 16MP का सेंसर दिया गया है।
फोन में 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। 5000mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 195 ग्राम है।

 



Source link

  • Tags
  • mediatek dimensity 810
  • poco f3
  • poco m3 pro 5g
  • poco m4 pro 5g
  • पोको एफ 3
  • पोको एम3 प्रो 5जी
  • पोको एम4 प्रो 5जी
  • प्राइस
  • मीडियाटेक डाइमेंस‍िटी 810 soc
  • स्‍पेसिफ‍िकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular