Saturday, October 23, 2021
Homeगैजेट5,000mAh बैटरी और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y3s (2021) भारत...

5,000mAh बैटरी और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y3s (2021) भारत में लॉन्च, जानें कीमत


Vivo Y3s (2021) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जिसमें 5,000 एमएएच की बैटरी और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वीवो वाई3एस फोन में ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने Vivo S10e फोन को चीन में लॉन्च किया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4,000 एमएएच की बैटरी और 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
 

Vivo Y3s (2021) price in India, sale

Vivo Y3s (2021) की कीमत भारत में 9,490 रुपये है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प आता है। यह फोन खरीद के लिए तीन कलर ऑप्शन में आता है, वो है पर्ल व्हाइट, मिंट ग्रीन और स्टाररी ब्लू। फोन खरीद के लिए Vivo India e-store, Amazon, Flipkart, Tata CliQ, Paytm, Bajaj Finserv EMI स्टोर्स और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर आज से उपलब्ध होगा।
 

Vivo S10e price, sale

Vivo S10e की कीमत चीन में CNY 2,399 है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प आता है। फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत CNY 2,599 है। फोन की प्री-बुकिंग 20 अक्टूबर से चीन में शुरू होगी। यह फोन खरीद के लिए तीन कलर ऑप्शन में आता है, वो है वॉटरकलर, हेज़ और ग्लास ब्लैक।
 

Vivo Y3s (2021) specifications

वीवो वाई3एस फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है। इस फोन में 6.51 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ LCD वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में ब्यूटी मोड, टाइमलैप्स और रियर फ्लैश शामिल हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 19 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीमिंग और 8 घंटे का गेमप्ले प्रदान करती है। फोन में रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस आदि शामिल है। फोन में फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।
 

Vivo S10e specifications

वीवो एस10ई फोन की बात करें, तो इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Source link

  • Tags
  • vivo
  • vivo s10e
  • vivo s10e price
  • vivo s10e specifications
  • vivo y3s
  • vivo y3s 2021 price in india
  • vivo y3s 2021 specifications
  • वीवो
  • वीवो एस10ई
  • वीवो एस10ई कीमत
  • वीवो एस10ई स्पेसिफिकेशन
  • वीवो वाई3एस
  • वीवो वाई3एस 2021 भारत में कीमत
  • वीवो वाई3एस 2021 स्पेसिफिकेशंस
Previous articleतेजी से करना है वेट लॉस? तो डाइट में शामिल करें ये अनाज
Next articleFoods for Brain Boosting: अपने बच्चों को जरूर खिलाएं ये चीजें, तेज दौड़ेगा दिमाग, याददाश्त भी होगी मजबूत
RELATED ARTICLES

1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 7 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Letv Watch W6 लॉन्च, जानें कीमत…

वाट्सऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज और व्यू वन्स में क्या है फर्क? दूर करें कन्फ्यूजन!

डेली 3GB डाटा + 6GB Extra डाटा व कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स से लैस है Jio का ये प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा फ्री…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Karva Chauth 2021: यामी गौतम सहित ये बॉलीवुड हसीनाएं रखेंगी पहली बार करवा चौथ का व्रत