Thursday, December 16, 2021
Homeगैजेट5000mAh बैटरी और डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस Honor Play 30 Plus...

5000mAh बैटरी और डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस Honor Play 30 Plus 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च


Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्‍च हो गया है। कंपनी ने इसे एंट्री-लेवल 5G के तौर पर ऑफर किया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। Honor Play 30 Plus 5G स्‍मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है। मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। ऑनर का यह नया फोन चार अलग-अलग कलर ऑप्‍शंस में आता है। Honor Play 30 Plus 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
 

Honor Play 30 Plus 5G के प्राइस और उपलब्‍धता 

Honor Play 30 Plus 5G की कीमत 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्‍शन के लिए CNY 1,099 (लगभग 13,100 रुपये) से शुरू होती है। इस फोन के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल भी हैं। इनकी कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,500 रुपये) और CNY 1,499 (लगभग 17,900 रुपये) है।

यह डिवाइस चार्म सी ब्लू, डॉन गोल्ड और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर कलर्स के अलावा मैजिक नाइट ब्लैक शेड में है। फोन 16 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 31 दिसंबर से शुरू होगी।
 

Honor Play 30 Plus 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करने वाला Honor Play 30 Plus 5G एंड्रॉयड 11 पर बेस्‍ड मैजिक UI 5.0 पर चलता है। फोन में 6.74 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1,600×720 पिक्सल और डिस्‍प्‍ले एस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन की स्क्रीन TUV रीनलैंड सर्टिफाइड है। इससे फोन से निकलने वाली नीली रोशनी का आंखों पर कम असर पड़ता है। 

Honor Play 30 Plus 5G में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 SoC की ताकत है। यह 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन फोन में इसके लिए डेडिकेटेड स्लॉट नहीं है। यानी उस सिचुएशन में एक सिम लगाने का ऑप्‍शन ही बचेगा। 

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। इसे सपोर्ट करने के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। कैमरा ऐप में पोट्रेट मोड, पैनारोमा, HDR, वॉइस कंट्रोल फोटोग्राफी और AI फोटोग्राफी जैसे फीचर मिलते हैं। 

बात करें कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की, तो फोन में ब्लूटूथ v5.1, GPS, AGPS, OTG, USB टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac दिए गए हैं। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। बैटरी 5,000mAh की है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 



Source link

  • Tags
  • 5000mah battery phones
  • 5000एमएएच
  • China
  • dual rear camera
  • honor
  • honor play 30 plus 5g
  • MediaTek Dimensity 700 SoC
  • ऑनर
  • डुअल रियर कैमरा
  • मी‍डियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर
  • हॉनर
  • हॉनर प्‍ले 30 प्‍ल 5जी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular