Budget electric bikes scooter: देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमत और बढ़ते प्रदूषण की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके अलावा बाजार में मिलने वाले पेट्रोल स्कूटर की कीमत बहुत ज्यादा है. साथ ही इनका एवरेज भी बहुत कम है.
यही वजह है कि लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में सोचने के लिए मजबूर हो रहे हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको सस्ते और बेहतरीन रेंज देने वाले स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं.
Kabira Mobility
कबीरा मोबिलिटी का Kollegio इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 45,990 रुपये है.
Raftaar Electrica
Raftaar एलेक्ट्रीका भी ऐसी ही टू व्हीलर बाइक पेश कर रही है, जो आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का रेंज देती है, इस बाइक की कीमत 48,540 रुपये है. इसमें 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
Komaki XGT KM
कोमकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इस लिस्ट में शामिल है, हालांकि सिंगल चार्ज में यह स्कूटर आपको 85 किलोमीटर का ही रेंज देती है. लेकिन यह स्कूटर के लिए आपको मात्र 42,500 रुपये में चुकाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Mahindra Thar को टक्कर देने वाली ये SUV हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत और फीचर्स
Velev Motors VEV 01
इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 70 से 80 किलोमीटर तक का रेंज देता है, और इस बाइक की कीमत मात्र 32,500 रुपये है.
Yo Edge
Yo edge का इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देता है और इस बाइक की कीमत 49,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Tata Punch की टक्कर में Hyundai लेकर आ रही ये सस्ती SUV, जानें कब होगी लॉन्च और फीचर्स
Komaki Xone
कोमकी का एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, Komaki Xone आपको सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देता है और इस स्कूटर का मूल्य 45,000 रुपये है.
Komaki X2 Vouge
कोमकी इस सेगमेंट में कुछ अच्छे ऑप्शन प्रोवाइड कराता है, कंपनी की X2 Vouge इलेक्ट्रिक बाइक भी आपको सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देता है, इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 47,000 रुपये है.
Ampere Magnus Pro
यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है.
Geliose Hope
यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है और इस बाइक की कीमत 46,999 रुपये है.
Benling Falcon
इस इलेक्ट्रिक बाइक आपको 48,150 रूपये में मिल जाएगी और इसकी कीमत मात्र 48,150 रूपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Electric Scooter, Electric Vehicles