Sunday, November 14, 2021
Homeटेक्नोलॉजी50 मेगापिक्सल वाला Motorola का यह स्मार्टफोन नवंबर के अंत में होगा...

50 मेगापिक्सल वाला Motorola का यह स्मार्टफोन नवंबर के अंत में होगा लॉन्च


New 5G SmartPhone Launch: 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में अब Motorola ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी महीने की शुरुआत में Moto G51 की लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी अपना एक और नया मॉडल बाजार में उतार सकती है. यह फोन Moto G71 हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, यह 5जी स्मार्टफोन नवंबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है. हाल ही में यह फोन TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में दिखा था. हालांकि उस दौरान इसकी बहुत ज्यादा डिटेल आउट नहीं हुई. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Vibo के एक चीनी टिप्सटर ने इस फोन की कुछ फोटो और फीचर्स के बारे में बताया है. आइए देखते हैं इस फोन में क्या होगा खास.

डिस्प्ले कैसा होगा

Moto G71 की लीक फोटो से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले वाला होगा. इसके राइट साइड फ्रेम में 3 बटन दिए गए हैं. इसमें बैकसाइड में ट्रिपल कैमरा है. हालांकि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा या नहीं इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है.

कैसे होंगे दूसरे फीचर्स

यह फोन 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें 1080×2400 पिक्सल का फुल HD+ रिजॉल्यूशन होगा. इस नए फोन में 2.2Ghz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा जो 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. अगर बैटरी की बात करें तो यह 54700mAh की हो सकती है. फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिल सकता है. इसकी मोटाई 8.4mm हो सकती है, जबकि वजन 180 ग्राम रहने का अनुमान है.

इन फोन से होगा मुकाबला

अगर यह फोन भारतीय बाजार में उतरता है तो इसका मुकाबला Realme 8i, Oppo A53S, Redmi note 10T, Mi 10i  और Vivo Y72 जैसे 5जी फोन से होगा. ये सभी स्मार्टफोन 15 से 20 हजार रुपये की रेंज में आते हैं.

ये भी पढ़ें

WhatsApp के नए अपडेट में जल्द जुड़ेंगे ये 8 नए फीचर्स, इस्तेमाल करना हो जाएगा और आसान

Amazon Deal: सर्दियों में घर पर ही करना चाहते हैं एक्सरसाइज, अमेजन से फिटनेस इक्विपमेंट खरीदें 50% के डिस्काउंट पर



Source link

RELATED ARTICLES

10 हजार से कम दाम के इन शानदार एयर प्यूरिफायर्स में है कमाल के फीचर्स

इन रीचार्ज प्लान पर मिलता है रोजाना 3 GB मोबाइल डेटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular