Wednesday, January 5, 2022
Homeगैजेट50 मेगापिक्सल दो सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुए Vivo V23 Pro...

50 मेगापिक्सल दो सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुए Vivo V23 Pro 5G और Vivo V23, मिलेगी 12GB RAM


Vivo V23 Pro और V23 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन है. दोनों फोन में से वीवो V23 प्रो ज़्यादा प्रीमियम है, जो कि कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. वीवो V23 की भारत में शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है, और ये दो स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं. वीवो V23 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये, और इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कमच 34,990 रुपये है. ये दो कलर स्टारडस्ट और सनशाइन गोल्ड में आता है. इस डिवाइस को पहली बार सेल के लिए 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट, वीवी.कॉम और ऑफलाइन चैनल के ज़रिए उपलब्ध कराया जाएगा.

वीवो V23 Pro की शुरुआती कीमत 38,990 रुपये है, जो कि इसके 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज के लिए है. वहीं इसके 12GB स्टोरेज वेरिएंट+256जीबी वेरिएंट की कीमत 43,990 रुपये है. कहा जा रहा है कि भारत में ये फोन रियलमी GT 5G, Mi 11X, और आने वाले OnePlus 9RT को कड़ी टक्कर दे सकता है. वीवो V23 Pro की पहली सेल जनवरी 13 को फ्लिपकार्ट, वीवो.कॉम और ऑफलाइन चैनल पर रखी गई है.

(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करें और साल भर से ज़्यादा के लिए करें फ्री कॉलिंग, मिलेगा डेटा भी)

Vivo V23 Pro के स्पेसिफिकेशंस…
वीवो V23 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 SoC मिलती है, जो कि 12GB RAM के साथ आती है. ये फोन 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. ये 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है, और पावर के लिए इस फोन में 4300 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W वाले फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन 6.56 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

Vivo V23 के फीचर्स
दूसरी तरफ बात करें Vivo V23 की तो ग्राहक 6.44 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन की स्क्रीन फ्लैट है, और ये वाइड नॉच के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ट फनटच पर काम करता है. इसमें मीडियाटेक Dimensity 920 SoC मिलता है.

(ये भी पढ़ें- 2022 में WhatsApp पर आ सकते हैं ये 5 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)

कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

Tags: Tech news, Vivo



Source link

  • Tags
  • camera
  • happy new year 2022
  • tech news hindi
  • vivo
  • vivo color changing phone
  • Vivo new phone
  • Vivo smartphones 2022
  • vivo upcoming phone
  • vivo v23 5g
  • Vivo V23 features
  • vivo v23 price
  • Vivo V23 pro 5g
  • Vivo V23 Pro launch date
  • vivo v23 series launch on 5 january 2022
  • Vivo V23 specifications
  • Vivo V23 और Vivo V23 Pro 5G launch price in india today
  • वीवो
  • वीवो V23 सीरीज़
  • वीवो का नया फोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular