Amazon Prime Membership Price List: 14 दिसंबर से अमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत बढ़ जाएगी. 13 दिसंबर के बाद भारत में प्राइम मेंबरशिप की कीमत 50 फीसदी ज्यादा हो जाएगी. अमेजन ने इस साल अक्टूबर में कंपनी की एनुअल दिवाली सेल, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान प्राइम मेंबरशिप फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की. हालांकि, तब उस तारीख का खुलासा नहीं किया गया था, जब से नई कीमतें लागू होंगी. इसकी घोषणा पिछले महीने के आखिर में की गई थी. हम यहां आपको पूरी डिटेल्स बता रहे हैं कि अभी इसकी कीमत कितनी है और नई कीमत क्या होने वाली हैं.
नई कीमतें 14 दिसंबर से लागू होंगी. इसका मतलब है कि ग्राहक अपने सब्सक्रिप्शन को पुरानी कीमतों पर 13 दिसंबर की आधी रात तक बढ़ा सकते हैं। 13 दिसंबर के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप की सालाना कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
जी हां, अमेजन एक ऑफर चला रहा है जो यूजर्स को 999 रुपये में प्राइम मेंबरशिप में शामिल होने / रिन्यू करने की इजाजत देता है। अभी इस ऑफर के तहत पुरानी कीमत (999 रुपये) में इसे खरीदा जा सकता है। अमेजन का कहना है, “हम सुझाव देते हैं कि आप ऑफर समाप्त होने से पहले जितनी जल्दी हो सके प्राइम मेंबरशिप का नया सब्सक्रिप्शन खरीद लें या रिन्यू करा लें.”
यह भी पढ़ें: Xiaomi 12 सीरीज के लॉन्च से पहले स्पेशिफिकेशन लीक, 67 वॉट के फास्ट चार्जर समेत मिल सकते हैं ये फीचर
अमेजन प्राइम मेंबरशिप के तीन महीने के प्लान की कीमत 13 दिसंबर के बाद मौजूदा 329 रुपये के बजाय 459 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा 13 दिसंबर के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप के एक महीने के प्लान की कीमत मौजूदा 129 रुपये से बढ़कर 179 रुपये हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अगर कोई मैसेज का लेगा स्क्रीनशॉट तो व्हाट्सऐप भेजेगा नोटिफिकेशन, कंपनी कर रही इस फीचर पर काम
आप सीमित अवधि के ऑफर के दौरान अगर प्राइम मेंबरशिप 13 दिसंबर तक लेते हैं तो आपको केवल 999 रुपये ही देने होंगे, फिर एक साल बाद आपको रिन्यू करने पर उस समय के मुताबिक चार्ज देना होगा. जिनके पास पहले से ही प्राइम मेंबरशिप है वह तब तक इसका आनंद ले सकते हैं जब तक कि उनकी मेंबरशिप खत्म नहीं हो जाती.
यह भी पढ़ें: Google Chrome: गूगल क्रोम से डायरेक्ट ऐसे बनाएं QR कोड, नहीं है किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत