तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत ग्रुप 2 के लिए भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों – www.tnpsc.gov.in या www.tnpscexams.net के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 23 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है.आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5529 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
शैक्षिक योग्यता (educational qualification)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा
सहायक आयुक्त के पद को छोड़कर सभी पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं बीएल डिग्री रखने वाले आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 33 वर्ष है.
जानें कैसे होगा परीक्षा
चयन दो चरणों में संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी, लिखित परीक्षा या मुख्य परीक्षा 750 अंकों की होगी जबकि साक्षात्कार 100 अंकों का होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5529 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
जानें कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक टीएनपीएससी वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाएं. TNPSC Group 2 अधिसूचना देखें,
- उसके बाद लिंक पर क्लिक करें.
- आपको अपनी पंजीकरण संख्या के साथ एक ईमेल प्राप्त होगा.
- साइन इन करें और आवेदन पत्र को पूरा करें, जिसमें व्यक्तिगत, शैक्षिक और श्रेणी की जानकारी शामिल है.
- शुल्क का भुगतान करने से पहले सभी सूचनाओं की दोबारा जांच करें.
- टीएनपीएससी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग लेनदेन के साथ करें.
- आवेदन पत्र भरें और जमा करें.
- भविष्य में उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI