Tuesday, January 25, 2022
Homeगैजेट5 हज़ार रुपये सस्ता हो गया Samsung का 8GB RAM वाला बजट...

5 हज़ार रुपये सस्ता हो गया Samsung का 8GB RAM वाला बजट 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 120Hz डिस्प्ले


सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G (Samsung Galaxy A52s 5G) की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है. इस फोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा, और अब पता चला है कि इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटौती हो गई है. गैलेक्सी A52s को भारत में Galaxy A52s 35,999 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया था, जो कि इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, वहीं इसके 8GB RAM और 128GB वेरिएंट 37,499 रुपये के लिए है.

टेक रडार की रिपोर्ट के मुताबिक अब फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत कम हो गई है, और इसके 6जीबी रैम की कीमत 30,499 रुपये और 8जीबी रैम की कीमत 32,499 रुपये हो गई है, जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन  स्टोर पर मिलेगा.

Samsung के नए फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+Super AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट लगा है. इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज तक की स्टोरेज मिलती है, जिसे 1 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

मिलेगा क्वाड कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग बैटरी के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन 5G में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/A-GPS, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tags: Samsung, Tech news



Source link

  • Tags
  • Amazon
  • price cut of 5000
  • samsung galaxy a52s
  • Samsung Galaxy A52s camera
  • Samsung Galaxy A52s offer
  • Samsung Galaxy A52s price
  • Samsung Galaxy A52s specs
  • samsung new phone
  • smartphone price cut 5 thousand
  • tech news hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular