Fire Boltt Ultron Price in India
Gizmochina Fire Boltt Ultron Smartwatch का प्राइस 3,999 रुपये है और इस वॉच को Flipkart से खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन्स भी डिवाइस में कई देखने को मिल जाते हैं जिनमें- ग्रे, ब्लैक, ब्लू और पिंक शामिल हैं।
Fire Boltt Ultron Features
Fire Boltt Ultron में 1.2 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 390 x 390 पिक्सल का है। डिवाइस की दाईं ओर यूजर को एक नेविगेशन बटन मिलता है जिससे वॉच पर नेविगेट किया जा सकता है। यह स्मार्टवॉच मल्टीपल वॉचफेस के साथ आती है।
एक स्मार्टवॉच होने के चलते इसमें कई तरह के हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिनमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन (SpO2) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी शामिल है। इस वियरेबल में स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी है जो वर्तमान में लगभग हर स्मार्टवॉच में देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह यूजर्स को 14 स्पोर्ट्स मोड भी ऑफर करती है जिनमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, स्किपिंग, स्वीमिंग आदि शामिल हैं। पसीने और हल्का पानी लगने से डिवाइस खराब न हो इसके लिए कंपनी ने इसमें 3ATM वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी है।
इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो वॉच में सिंगल चार्ज में 5 दिनों का बैटरी बैकअप मिल जाता है। एक बजट स्मार्टवॉच होने के बावजूद भी इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जैसे वेदर अपडेट्स, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, बिल्ट-इन गेम्स, Bluetooth v5.0 आदि दिए गए हैं। वॉच पर SMS और कॉल भी रिसीव किए जा सकते हैं। इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखते हुए यह स्मार्टवॉच काफी किफायती साबित होती है। हाल ही में कंपनी ने Fire-Boltt Ninja 2 को भारत में लॉन्च किया था। Fire-Boltt Ninja 2 की कीमत 1699 रुपये है और इसे Amazon से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।