Thursday, December 23, 2021
Homeखेल5 गेंद पर 5 छक्के लगाने के बाद श्रीलंका के युवा बल्लेबाज...

5 गेंद पर 5 छक्के लगाने के बाद श्रीलंका के युवा बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, टी20 में जड़ दिया शतक


कोलंबो. अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) ने पिछले दिनों 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े थे. 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने मंगलवार को लंका प्रीमियर लीग के क्वालिफायर-2 (Lanka Premier League) में बड़ा धमाका किया. जाफना किंग्स से खेलते हुए उन्होंने दांबुला जायंट्स (Jaffna Kings vs Dambulla Giants) के खिलाफ शानदार शतक लगाया. यह उनके टी20 करियर का पहला शतक है. उनके शतक की बदौलत टीम मुकाबले में 200 से अधिक रन का स्कोर बनाने में सफल रही.

ओपनर बल्लेबाज के तौर पर उतरे अविष्का फर्नांडो ने 63 गेंद पर शतक पूरा किया. उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. यानी 64 रन उन्होंने बाउंड्री से बनाए. वे 64 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ पहले विकेट के लिए 13.2 ओवर में 122 रन की बड़ी साझेदारी की. गुरबज ने 40 गेंद पर 70 रन बनाए. 5 चौके और 4 छक्के जड़े.

नाबाद 92 रन था सबसे बड़ा स्कोर

इससे पहले अविष्का फर्नांडो के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैच की 76 पारियों में 24 की औसत से 1700 रन बनाए थे. 12 अर्धशतक लगाया था. नाबाद 92 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा वे 30 टी20 इंटरनेशनल मैच में 325 रन बना चुके हैं. क्वालिफायर-2 में टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. यह मैच जीतने वाली टीम टी20 लीग के फाइनल में पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अभी से शुरू की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी, खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में खेलेंगे

यह भी पढ़ें: 2021 में लड़ाई भारत और पाकिस्तान गेंदबाजों के बीच रही, आर अश्विन टेस्ट में नंबर-1, लेकिन?

इससे पहले लीग के एक मुकालबे में अविष्का फर्नांडो ने कैंडी वॉरियर्स के खिलाफ 5 गेंद पर 5 छक्के लगाए थे. फर्नांडो ने 39 साल के ऑफ स्पिनर तिलकरत्ने संपत की 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े. टीम ने यह मुकाबला जीता भी था. अब टीम यह मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी.

Tags: Avishka Fernando, Cricket news, Lanka premier league, Sri lanka





Source link

Previous articleIND vs SA: एक खिलाड़ी के रूप में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत हो गई है – डीन एल्गर
Next article22 December ka taja samachar आज के ताजा मुख्य समाचार|22 Dec ki taja khabar|22 Dec 2021 आज मौसम,News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular