Tuesday, March 8, 2022
Homeगैजेट4K डिस्प्ले और 100W स्पीकर के साथ Vu मास्‍टरपीस ग्‍लो QLED TV...

4K डिस्प्ले और 100W स्पीकर के साथ Vu मास्‍टरपीस ग्‍लो QLED TV सीरीज लॉन्‍च, जानें फीचर्स


Vu मास्‍टरपीस ग्‍लो QLED TV सीरीज को इंडिया में लॉन्‍च कर दिया गया है। यह कंपनी की नई हाई-एंड लग्‍जरी स्मार्ट टीवी लाइनअप है और 55 इंच, 65 इंच व 75 इंच बेजल-लेस डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। ये डिस्‍प्‍ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देते हैं। Vu मास्‍टरपीस ग्‍लो QLED TV सीरीज के सभी मॉडल क्वाड कोर प्रोसेसर पर चलते हैं और 3GB रैम व 16GB स्टोरेज के साथ आते हैं। ये स्मार्ट टीवी 100W अरमानी गोल्ड 4.1 चैनल साउंड सिस्टम से लैस हैं। Vu मास्‍टरपीस ग्‍लो QLED TV सीरीज की लॉन्चिंग Vu मास्टरपीस 85 इंच QLED TV की इंडिया में लॉन्चिंग के दो साल बाद हुई है।  
 

Vu मास्‍टरपीस ग्‍लो QLED TV के इंडिया में प्राइस और उपलब्‍धता 

Vu मास्टरपीस ग्‍लो QLED TV की कीमत 55 इंच मॉडल के लिए 74,999 रुपये है। इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है। 75 इंच Vu मास्टरपीस ग्‍लो QLED TV मॉडल के दाम 1,79,999 रुपये हैं। Vu के अनुसार, उसकी नई टीवी सीरीज को Amazon और Vustore.com से खरीदा जा सकता है। 
 

Vu मास्‍टरपीस ग्‍लो QLED TV के स्‍पेसिफ‍िकेशंस, फीचर्स

Vu मास्टरपीस ग्‍लो QLED TV में 4K (3,840×2,160 पिक्सल) QLED डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्ट टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच साइज में उपलब्ध है। इस सीरीज के सभी टीवी HDR10+, HLG और Dolby Vision IQ के साथ आते हैं और 10 बिट कलर सपोर्ट है। Vu मास्टरपीस ग्‍लो QLED टीवी में 4.1-चैनल के साथ 100W के स्पीकर्स दिए गए हैं। ये टीवी डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं। 

इन टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर है। हालांकि इसकी सटीक जानकारी नहीं दी गई है। इन्‍हें 3GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्ट टीवी सीरीज में Google का Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम है और तीनों मॉडल Google Play, Google असिस्‍टेंट व Chromecast के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, YouTube, Google Play और Spotify को सपोर्ट करते हैं। कंपनी के अनुसार, उसके तीनों मॉडल गेमिंग के दौरान कम लैग देते हैं और AMD FreeSync सपोर्ट के साथ आते हैं। 

बात करें कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की, तो Vu मास्टरपीस ग्‍लो QLED TV में सीरीज में Wi-Fi, ब्लूटूथ V5, ईथरनेट पोर्ट, 4 HDMI 2.1 पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ये टीवी सीरीज ब्लूटूथ/IR रिमोट के साथ इंग्लिश और हिंदी गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड के साथ आती है। इसमें एंबियंट लाइट सेंसर भी है।
 



Source link

  • Tags
  • vu
  • vu 4k smart led tv
  • vu 55-inch android tv
  • vu masterpiece glo qled tv
  • vu masterpiece glo qled tv features
  • vu masterpiece glo qled tv price in india
  • vu masterpiece glo qled tv specifications
  • वीयू
  • वीयू 4के स्‍मार्ट एलईडी टीवी
  • वीयू 55 इंच एंड्रॉयड टीवी
  • वीयू मास्‍टरपीस ग्‍लो क्‍यूएलईडी टीवी
Previous articleAstrology, Zodiac Sign : इस बुरी आदत पर के कारण सफल होने से चूक जाते हैं इस राशि के लोग
Next articleFlipkart Big Saving Days सेल 12 मार्च से होगी शुरू, 80% तक डिस्काउंट का दावा!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

क्या आप भी रात में होने वाले पैर दर्द से परेशान हैं? इन घरेलू उपाय से दूर होगा दर्द

सासू मां की गोद में बैठी नजर आईं कैटरीना, विक्की कौशल ने शेयर की फोटो