वीवो Y21T (Vivo Y21T) को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 20 हज़ार रुपये से कम कीमत में पेश किया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC मौजूद है और ये 4जी LTE को सपोर्ट करता है. कीमत को देखते हुए कहा जा रहा है कि वीवो का ये फोन रेडमी 11T 5G, रियलमी 8s, रेडमी नोट 10 प्रो इस तरह के फोन को टक्कर दे सकता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…
वीवो Y21T को भारत में 16,490 रुपये में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके सिंगर वेरिएंट 4जीबी+128जीबी स्टोरेज की कीमत. कंपनी ने फोन को दो कलर मिडनाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट में पेश किया है. इस फोन को खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया है.
(ये भी पढ़ें- शानदार मौका! काफी सस्ता मिल रहा है Apple का पॉपुलर बजट iPhone, मिलेगा खास डिस्प्ले)
वीवो Y21T में 6.58 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसके स्क्रीन पर छोटा सा वॉटर-ड्रॉप नॉच है. इसके अलावा पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ आता है, और इसमें 4जीबी रैम है. ये फोन 1जीही की वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आती है, जो कि ज़रूरत पड़ने पर 128GB इंटरनल मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा…
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें रेकटैंगुलर मॉड्यूल है, और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर, और 2 मेगापिक्सल का बुके लेंस है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- 2022 में WhatsApp पर आ सकते हैं ये 5 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)
फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच OS 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है, और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट मौजूद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |