टिप्स्टर सुधांशू अम्भोरे ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि Realme Pad mini जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, पोस्ट में टिप्स्टर ने MySmartPrice की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि डिवाइस को कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर स्पेयर पार्ट्स पेज पर देखा गया है। लिस्टिंग में इसके दोनों वेरिएंट्स, वाइ-फाई ऑनली और एलटीई, का लॉन्च भारत में बताया गया है।
फिलहाल, रियलमी की ओर से इसके ऑफिशिअल लॉन्च डेट और प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है। Realme Pad को भारत में जहां 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, Realme Pad mini भी एक अफॉर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा कहा गया है।
Realme Pad mini में 8.7 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1340 x 800 पिक्सल है। किनारों पर बेज़ेल्स काफी पतले हैं जबकि लैंड्स्केप मोड में जब टैबलेट को पकड़ते हैं तो बेजल टॉप और बॉटम में मोटे दिए गए हैं, ताकि आसानी से टैब को संभाला जा सके। Realme Pad mini में Unisoc T616 प्रोसेसर है जिसके साथ Mali-G57 MP1 GPU दिया गया है। प्रोसेसर को 3GB/4GB रैम के साथ पेअर किया गया है। स्टोरेज के लिए यह 32GB और 64GB ऑप्शन्स के साथ आता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में 8MP f/2.0 अपर्चर कैमरा है। फ्रंट में यह 5 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश नहीं दिया गया है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 6,400 mAh की है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। चार्जिंग यूएसबी टाइप सी पोर्ट के माध्यम से होती है। रिटेल बॉक्स के साथ कंपनी 18 वाट का चार्जर भी देती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में इस डिवाइस में Bluetooth 5.0 और Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।