Monday, April 18, 2022
Homeगैजेट4GB रैम के साथ Micromax In 2c भारत में जल्द होगा लॉन्च,...

4GB रैम के साथ Micromax In 2c भारत में जल्द होगा लॉन्च, चीनी कंपनी Xiaomi, Realme को टक्कर


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax भारत में अब नया In 2-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहा है। पहले से ही Micromax In Note 2 और Micromax In 2b पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद हैं। पहले से लॉन्च किए गए स्मार्टफोन के अलावा सीरीज में 2 और 2c में भी शामिल होने की उम्मीद है। टिपस्टर अभिषेक यादव ने अब लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस को लेकर जानकारी का खुलासा किया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के ऑफिशियल एंट्री लेने से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर अनुमानित कीमत तक की जानकारी दे रहे हैं।
 

Micromax In 2c की लॉन्च तारीख

भारतीय बाजार में Micromax In 2c को अप्रैल के आखिर या मई 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन UNISOC चिपसेट से लैस हो सकता है। वहीं यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आना चाहिए।

 

Micromax In 2c के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन पहले गीकबेंच पर भी देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन के सिंगल-कोर डिपार्टमेंट में 347 प्वाइंट और मल्टी-कोर डिपार्टमेंट में 1127 प्वाइंट हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में UNISOC T610 ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसमें सभी 8 कोर 1.82GHz पर क्लॉक किए गए हैं। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर आउट ऑफ द बॉक्स काम करता है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन ने Google Play सपोर्टिड डिवाइस की लिस्ट में बनाया गया है। हालांकि उस लिस्टिंग से कोई साफ जानकारी नहीं आई है, लेकिन उससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी कर रहा है। वहीं इस स्मार्टफोन के रिलीज होने में कुछ ही सप्ताह का समय बाकी है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी कई टीजर के जरिए स्मार्टफोन के लिए मार्केटिंग कैंपेन शुरू करने वाली है।
 

Micromax In 2c की अनुमानित कीमत

कीमत की बात की जाए तो Micromax In 2c इंडियन मार्केट में 10 हजार रुपये के बजय में एंट्री ले सकता है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Micromax In 2b की तरह कई कलर ऑप्शन में एंट्री ले सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • micromax in 2c
  • micromax in note 2
  • smartphone
  • माइक्रोमैक्स इन 2सी
  • माइक्रोमैक्स इन नोट 2
  • सस्ता स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular