Wednesday, January 26, 2022
Homeगैजेट48MP कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ Micromax In Note 2...

48MP कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ Micromax In Note 2 भारत में लॉन्च, जानें प्राइस


Micromax In Note 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Micromax फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20:9 एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच डिज़ाइन दिया हुआ है। माइक्रोमैक्स इन नोट 2 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है। इसमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं दोनों ही विकल्पों में टॉप पर मैटल फिनिश मौजूद है। माइक्रोमैक्स इन नोट 2 की टक्कर मार्केट में Samsung Galaxy M21 2021 Edition, Motorola Moto G31 और Realme 8i जैसे स्मार्टफोन्स से होगी।
 

Micromax In Note 2 price in India, launch offers

Micromax In Note 2 की कीमत भारत में 13,490 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। माइक्रोमैक्स इन नोट 2 मार्केट में ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी सेल 30 जनवरी से शुरू होगी। फोन को Flipkart और Micromaxinfo.com वेबसाइट के जरिए दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।

ऑफर की बात करें, तो फोन को सीमित समय के लिए 12,490 रुपये में डिस्काउंटिड कीमत में उपलब्ध कराया गया है।
 

Micromax In Note 2 specifications

डुअल-सिम (नैनो) माइक्रोमैक्स इन नोट 2 एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।  

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी 25 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। फोन का डायमेंशन 159.9×74.3×8.34mm और भार 205 ग्राम है।

 



Source link

  • Tags
  • micromax
  • micromax in note 2
  • Micromax In Note 2 price in india
  • micromax in note 2 specifications
  • माइक्रोमैक्स
  • माइक्रोमैक्स इन नोट 2
  • माइक्रोमैक्स इन नोट 2 कीमत
  • माइक्रोमैक्स इन नोट 2 भारत लॉन्च
  • माइक्रोमैक्स इन नोट 2 सेल
  • माइक्रोमैक्स इन नोट 2 स्पेसिफिकेशन
Previous articleCryptocurrency से जुड़े कई YouTube चैनल हैक, साइबर क्रिमिनल्‍स ने की धोखाधड़ी की कोशिश
Next articleदुनिया की सबसे रहस्यमयी किताबें | World Most Mysterious Books
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery of 9 Unknown Men in Hindi | Secrets of 9 Unknown Men | अशोका का रहस्य |

कब लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज के नए स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी की तारीख