Honor Play 6T और Honor Play 6T Pro के प्राइस और उपलब्धता
Honor Play 6T की कीमत 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,199 युआन (लगभग 14,200 रुपये) है। यह 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 1,399 युआन (लगभग 16,600 रुपये) है। वहीं, Honor Play 6T Pro की कीमत 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 1,599 युआन (लगभग 19,000 रुपये) है। खबर लिखे जाने तक कंपनी ने इसके 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लिस्ट नहीं है। Honor Play 6T टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर, मैजिक नाइट ब्लैक और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है, जबकि Honor Play 6T Pro को टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर, मैजिक नाइट ब्लैक और चार्म सी ब्लू शेड्स कलर्स में पेश किया गया है।
ये फोन चीन में ऑनर मॉल वेबसाइट के जरिए प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। सेल इस महीने के आखिर में होगी।
Honor Play 6T के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.74 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1,600×720 पिक्सल है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली-G57 GPU और 8GB तक रैम का सपोर्ट है। Honor Play 6T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।
Honor Play 6T में 5,000mAh की बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका वजन करीब 198 ग्राम है।
Honor Play 6T Pro के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.7 इंच का TFT LCD (2,388×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है, जिसे माली-G 57 GPU और 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
Honor Play 6T Pro में डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन मैक्सिमम 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Honor Play 6T Pro में 4,000mAh की बैटरी है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 175 ग्राम है। दोनों फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।