Wednesday, March 30, 2022
Homeगैजेट48MP कैमरा, 4800mAh बैटरी, 120Hz डिस्‍प्‍ले के साथ Honor X9 लॉन्‍च

48MP कैमरा, 4800mAh बैटरी, 120Hz डिस्‍प्‍ले के साथ Honor X9 लॉन्‍च


इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट में ऑनर (Honor) ने खुद को कुछ समेटा हुआ है, लेकिन कंपनी अपने होम मार्केट चीन समेत कई देशों में प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रही है। इस महीने की शुरुआत में हमने आपको बताया था कि कंपनी ने सऊदी अरब में Honor X8 को लॉन्‍च किया है। यह स्‍मार्टफोन स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। अब कंपनी ने एक और डिवाइस Honor X9 को अनवील किया है। इसे मलयेशिया में लाया गया है। Honor X9 कई खूबियों के साथ आती है, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट वाला डिस्‍प्‍ले शामिल है। फोन में स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, जो Honor X8 के मुकाबले अच्‍छा अपग्रेड है। इसे 4800mAh बैटरी और 48 मेगापिक्‍सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप से पैक किया गया है। 

Honor X9 की कीमत क्‍या है, इस बारे में फ‍िलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। सेल शुरू होने पर यूजर्स इसे 
मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ओशन ब्लू जैसे कलर ऑप्‍शन में खरीद सकेंगे। यह भी खबरें हैं कि कंपनी बहुत जल्‍द Honor X7 को ग्‍लोबल मार्केट्स में उतार सकती है। यह चीन में पेश किए गए Honor X30i का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। वहीं, Honor X9 स्‍मार्टफोन को Honor X30 के ग्‍लोबल वर्जन के रूप में लाया गया है। यह पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्‍च किया गया था। 

बात करें Honor X9 के फीचर्स की, तो फोन में 6.81 इंच का IPS LCD पैनल है, जिसके बीच में पंच-होल है। यह 1080 x 2388 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा है, जबक‍ि बैक पैनल में 48 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ही डेप्‍थ कैमरा दिया गया है। 

जैसा कि हमने आपको बताया Honor X9 को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर की ताकत मिलती है। इसे 8 जीबी रैम और 182 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। डिवाइस एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर मैजिक यूआई 4.2 की लेयर पर चलता है। इसमें 4,800mAh की बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्‍योरिटी के नजरिए से य‍ह डिवाइस फेस अनलॉक के अलावा साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर के साथ आती है। डुअल सिम स्‍लॉट इसमें दिया गया है। यह 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करती है, जो आज यूजर्स की प्रमुख डिमांड है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • 120 हर्त्‍ज डिस्‍प्‍ले
  • 120hz refresh rate
  • 48mp
  • 48एमपी
  • honor
  • honor new smartphone
  • honor x9
  • honor x9 price
  • honor x9 specs
  • ऑनर
  • ऑनर एक्‍स9
  • ऑनर एक्‍स9 फीचर्स
  • ऑनर न्‍यू स्‍मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular