Micromax India ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Micromax In Note 2 स्मार्टफोन भारत में 25 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी इन ट्वीट्स के जरिए दी है। जैसे कि यह फोन “Dazzling Glass” फिनिश में आएगा। फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। लेटेस्ट ट्वीट में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर की जानकारी दी गई है। यह फोन Flipkart पर भी लिस्ट है।
Micromax In Note 2 specifications (expected)
Micromax ने माइक्रोमैक्स इन नोट 2 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी टीज़ कर दी है। जैसे कि फोन में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा। Flipkart पर भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन लिस्ट है। इनके अलावा, MySmartPrice की रिपोर्ट में फोन के अन्य कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियों को लीक किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प मिल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा दियाा जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा और दो अन्य 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिल सकते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो कि डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट के साथ स्थित होगा। इन सब के अलावा, फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन में ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।