OnLeaks की साझेदारी में 91Mobiles की रिपोर्ट में OnePlus Nord N20 5G स्मार्टफोन के 5K रेंडर्स को लीक किया है। इन रेंडर्स में फोन के डिज़ाइन की झलक मिलती है। इन रेंडर्स में फोन अनोखे रियर कैमरा डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हालांकि, इस सेटअप में दो बड़े कैमरा सेंसर एक के नीचे एक स्थित हैं, जबकि तीसरे सेंसर को दोनों सेंसर के बीच में दायीं ओर जगह दी गई है। यह सेटअप थोड़ा अलग है, जो समान्य तौर पर दूसरे फोन में नहीं देखा गया है। वनप्लस नॉर्ड एन20 5जी फोन में बॉक्स फैक्टर देखने को मिला है, जबकि इसका पिछला वर्ज़न OnePlus Nord N10 5G फोन कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आया था। ब्रांड और लोगो को फोन के बैक पैनल पर जगह दी गई है। रेंडर्स में यह फोन ग्रे और पर्पल कलर में देखा जा सकता है।
फोन के दाएं किनारे पर पावर बटन को जगह दी गई है, जबकि वॉल्यूम रॉकर व सिम-ट्रे बायीं ओर स्थित हैं। फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल व 3.5mm हेडफोन जैक देखा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OnLeaks के अनुसार यह फोन में 6.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन स्नैपड्रैगैन 695 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 159.8 x 73.1 x 7.7mm होगा।
फिलहाल कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।



