Thursday, December 23, 2021
Homeगैजेट48MP कैमरा के साथ Tecno Camon 18 फोन भारत में कल होगा...

48MP कैमरा के साथ Tecno Camon 18 फोन भारत में कल होगा लॉन्च! ये होंगी खूबियां


Tecno Camon 18 स्मार्टफोन को भारत में कल यानी 23 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह फोन अक्टूबर महीने में नाइजीरिया कंपनी में लॉन्च हो चुका है। फोन की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सार्वजनिक कर चुकी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.8 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
 
Tecno ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि Tecno Camon 18 भारतीय बाजार में 23 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट ट्वीट में कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ दस्तक देगा।

जैसे कि हमने बताया यह फोन अक्टूबर महीने में नाइजीरिया में लॉन्च किया जा चुका है। ट्विटर पर शेयर किए जा रहे टीज़र्स से माना जा रहा है कि भारतीय मार्केट में भी यह फोन इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ दस्तक देगा।
 

Tecno Camon 18 specifications

टेक्नो कैमन 18 फोन Android 11 आधारित HiOS पर काम करता है। फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2460 पिक्सल) Dot-in डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, टेक्नो कैमन 18 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस से लैस है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 168.86×76.67×8.77mm है।

 





Source link

  • Tags
  • tecno
  • tecno camon 18
  • tecno camon 18 india launch
  • tecno camon 18 specification
  • टेक्नो
  • टेक्नो कैमन 18
  • टेक्नो कैमन 18 भारत लॉन्च
  • टेक्नो कैमन 18 स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular