Tuesday, November 9, 2021
Homeगैजेट48MP कैमरा और Android 11 (Go Edition) के साथ Moto E30 फोन...

48MP कैमरा और Android 11 (Go Edition) के साथ Moto E30 फोन लॉन्च, जानें कीमत…


Moto E30 स्मार्टफोन को Motorola के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया स्मार्टफोन Moto E40 स्मार्टफोन से काफी समान है, जिसे Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी पिछले महीने भारत और यूरोप में लॉन्च कर चुकी है। इसका मतलब यह है कि इस फोन में भी आपको होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। हालांकि, अंतर की बात करें तो मोटो ई30 स्मार्टफोन गूगल के Android Go प्लेटफॉर्म पर काम करेगा, जबकि मोटो ई40 फोन फुल-फ्लैज्ड एंड्रॉयड एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
 

Moto E30 price, availability

Moto E3 की कीमत COP 529,900 (लगभग 10,200 रुपये) है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। यह फोन खरीद के लिए दक्षिण अमेरिका क्षेत्रों कोलंबिया और स्लोवाकिया में ब्लू और अर्बन ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

मोटो ई30 की ग्लोबल उपलब्धता संबंधी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

पिछले महीने Moto E40 स्मार्टफोन को 9,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, यूरोप में इसकी कीमत EUR 149 (लगभग 13,000 रुपये) थी।
 

Moto E30 specifications

डुअल-सिम (नैनो) मोटो ई30 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) Max Vision IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए मोटो ई30 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

फोन की स्टोरेज 32 जीबी की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएसऔर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन IP52 सर्टिफाइड है, जो कि इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। यह फोन 165.1×75.6×9.1mm और इसका भार 198 ग्राम है।
 



Source link

  • Tags
  • moto
  • moto e30
  • moto e30 price
  • moto e30 specifications
  • motorola
  • motorola moto e30
  • मोटो
  • मोटो ई30
  • मोटो ई30 कीमत
  • मोटो ई30 स्पेसिफिकेशन
  • मोटोरोला
RELATED ARTICLES

OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition जल्‍द होगा इंडिया में लॉन्‍च, कीमत का हुआ खुलासा

WhatsApp का नया फीचर! एक ही अकाउंट को 4 डिवाइस पर चलाएं! जानें कैसे?

Pixel 6 बिना डायल करे अपने आप लगा रहा है कॉल, यूज़र्स कर रहे हैं शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Hitler Wakes Up To Find Himself In 21st Century

TOP 5 Indian WEB SERIES Beyond Imagination😳IMDB Highest Rating (Part 10)

Glowing skin tips: ठंड के मौसम में रात के वक्त चेहरे पर लगा लें ये 4 चीजें, लौट आएगा चेहरे का निखार, मिलेगा शानदार...