Friday, April 1, 2022
Homeटेक्नोलॉजी48MP कैमरा और 5000mAH की बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

48MP कैमरा और 5000mAH की बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च


Tecno Spark 8 Features: Tecno ने भारत में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Tecno Spark 8 Pro लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन पहले से ही बांग्लादेश में उपलब्ध था. यह डिवाइस स्पार्क 8 मॉडल का अपग्रेड है जिसे इस साल अगस्त में देश में लॉन्च किया गया था. इसका मुकाबला Realme Narzo 50A और Samsung Galaxy M12 से होगा. 

कीमत और फीचर्स

Tecno 8 Pro केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत 10,599 रुपये रखी है. फोन चार कलर ऑप्शन- इंटरस्टेलर ब्लैक, कोमोडो आइलैंड, Turquoise सियान और विंसर वायलेट कलर में उपलब्ध है. स्मार्टफोन की बिक्री 4 जनवरी से अमेजन पर शुरू होगी.

Tecno Spark 8 Pro स्पेसिफिकेशन

टेक्नो स्पार्क 8 प्रो में 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में पंच होल कैमरा है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 SoC प्रोसेसर दिया है. फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है. Tecno ने खुलासा किया है कि इंटरनल स्टोरेज के जरिए रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 64 जीबी की ईएमएमसी 5.1 स्टोरेज मिलती है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Whatsapp: व्हाट्सऐप को नहीं मिलने वाला है ये तीसरा ब्लू टिक, इसलिए आपको जानना है जरूरी

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में रियर में एक AI लैंस भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: 50MP Camera Smartphone: 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, कीमत केवल 10,499 रुपये से शुरू

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 4जी वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट करता है. जिसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Budget Smartphone: 6000 रुपये के बजट में आते हैं ये स्मार्टफोन, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स

इनसे होगा मुकाबला

Realme Narzo 50A में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. अमेजन पर इसकी कीमत 11499 रुपये है. इस पर कई तरह के ऑफर्स भी है. इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है. वहीं Samsung Galaxy M12 में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. अमेजन पर इसकी कीमत 11499 रुपये है. इस पर कई तरह के ऑफर्स भी है. इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है.



Source link

  • Tags
  • Realme smartphone
  • Samsung Smartphone
  • smartphone
  • tecno spark 7 pro
  • tecno spark 8
  • tecno spark 8 pro amazon
  • tecno spark 8 pro battery
  • tecno spark 8 pro display
  • tecno spark 8 pro Features
  • tecno spark 8 pro flipkart
  • tecno spark 8 pro price
  • tecno spark 8 pro price in india
  • tecno spark 8 pro price in pakistan
  • tecno spark 8 pro quiz answers today
  • tecno spark 8 pro specs
  • tecno spark 8 pro update
  • टेक्नो स्पार्क 7 प्रो
  • टेक्नो स्पार्क 8
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो अपडेट
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो अमेज़ॅन
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो क्विज उत्तर आज
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो डिस्प्ले
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो प्राइस
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो फीचर्स
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो फ्लिपकार्ट
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो बैटरी
  • टेक्नो स्पार्क 8 प्रो स्पेसिफिकेशन
  • पाकिस्तान में टेक्नो स्पार्क 8 प्रो कीमत
  • रियलमी स्मार्टफोन
  • सैमसंग स्मार्टफोन
  • स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular