Saturday, December 18, 2021
Homeगैजेट4,600mAh बैटरी के साथ HTC Wildfire E2 Plus फोन लॉन्च, जानें प्राइस...

4,600mAh बैटरी के साथ HTC Wildfire E2 Plus फोन लॉन्च, जानें प्राइस…


HTC Wildfire E2 Plus स्मार्टफोन को गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन रूस में लॉन्च किया गया है और फिलहाल यह जानकारी साफ नहीं है कि इसे अन्य मार्केट में कब-तक पेश किया जाएगा। एचटीसी स्मार्टफोन Unisoc Tiger T610 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। एचटीसी वाइल्डफायर ई2 प्लस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4,600 एमएएच की है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
 

HTC Wildfire E2 Plus price, availability

HTC Wildfire E2 Plus की कीमत RUB 12,990 (लगभग 13,400 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा आपको फोन में सिंगल कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होगा, वो हैं ब्लैक। रूस में इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Citilink के माध्यम से खरीदा जा सकता है। एचटीसी ने फोन पर 12 महीने तक की वॉरंटी प्रदान की है।
 

HTC Wildfire E3 Plus specifications

डुअल सिम (नैनो) एचटीसी वाइल्डफायर ई2 प्लस फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.82 इंच एचडी+ (720×1,640 पिक्सल) मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 263पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन Unisoc Tiger T610 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम दी गई है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।   

फोटोग्राफी के लिए एचटीसी वाइल्डफायर ई2 प्लस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।  

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। सेंसर में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जीपीएस-ए-जीपीएस, GLONASS और गैलीलियो शामिल हैं।

HTC Wildfire E2 Plus में 4,600mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 174.2×98.6×9.3mm और वजन 210 ग्राम है।

 



Source link

  • Tags
  • android 11
  • htc
  • htc wildfire e2 plus
  • htc wildfire e2 plus price
  • htc wildfire e2 plus specifications
  • एचटीसी
  • एचटीसी वाइल्डफायर ई2 प्लस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular