Thursday, April 7, 2022
Homeगैजेट460% बढ़ी भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल, Hero इलेक्ट्रिक नंबर-1,...

460% बढ़ी भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल, Hero इलेक्ट्रिक नंबर-1, जानें Ola का प्रदर्शन


देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का सेगमेंट इस वक्‍त हॉट बना हुआ है। पारंपरिक ब्रैंड्स के साथ ही स्‍टार्टअप्‍स के आने से इस कैटिगरी में अच्‍छा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। इससे कस्‍टमर्स को फायदा हो रहा है, क्‍योंकि कीमतों में किसी ब्रैंड की मनमानी नहीं चल रही। आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022 में 2 लाख 31 हजार 338 यूनिट्स की सेल के साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में अच्‍छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्‍टार्टअप्‍स बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके प्रभावित होकर कई और ब्रैंड इस कैटिगरी में आ रहे हैं। तेल की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी इस सेगमेंट को और आगे ले जा सकती है। बचत के लिहाज से बड़ी संख्‍या में लोग ई-स्‍कूटर की तरह रुख कर सकते हैं।      

rushlane की रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022 में देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कुल 2,31,338 यूनिट्स बिकीं, जो वित्त वर्ष 2021 में बेची गई 41,046 यूनिट्स की तुलना में 460 फीसदी ज्‍यादा है। बिक्री के मामले में हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) सबसे आगे हैं। वित्त वर्ष 2021 में उसने 14,771 यूनिट्स बेची थीं, जो 2022 में बढ़कर 65,303 यूनिट्स हो गईं। हालांकि उसका मार्केट शेयर 35.99 फीसदी से घटकर 28.23 फीसदी रह गया है।  

रिपोर्ट के अनुसार, ओकिनावा (Okinawa) दूसरे सबसे बड़े मैन्‍युफैक्‍चरर के रूप में सामने आया है। वित्त वर्ष 2021 में उसने 6,972 यूनिट्स बेची थीं और 2022 में यह बढ़कर 46,447 यूनिट हो गईं। उसका मार्केट शेयर 16.99 फीसदी से बढ़कर 20.08 फीसदी हो गया है। एम्पेयर (Ampere) तीसरे नंबर पर है। उसने 24648 यूनिट्स बेची हैं, जो वित्‍त वर्ष 2021 में 5903 थीं। एम्‍पेयर का मार्केट शेयर 10 फीसदी से ज्‍यादा हो गया है। 

एथर एनर्जी (Ather Energy ) चौथी पोजिशन पर है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 19,971 यूनिट्स सेल कीं, जो वित्त वर्ष 2021 में 4,401 यूनिट्स थीं। 

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर OEM की लिस्‍ट में पुर (PUR) एनर्जी नंबर 5 पर है। इसने वित्त वर्ष 2022 में 14,862 यूनिट्स सेल की हैं और 6.42 फीसदी मार्केट शेयर अपने नाम किया है। 

बहरहाल, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) छठी पोजिशन पर है। हाल में कंपनी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में आग लगने की वजह से सुर्खियों में है। वित्त वर्ष 2022 में ओला की सेल 14,371 यूनिट रही है। ओला के बाद टीवीएस और रिवोल्ट जैसे ब्रैंड हैं, जबकि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) 10वें नंबर पर है। कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2022 में 7,084 यूनिट्स बेचीं हैं।
 



Source link

  • Tags
  • bajaj
  • electric 2 wheeler sales in india
  • electric 2 wheelers
  • EV
  • hero electric
  • okinava
  • Ola
  • इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर सेल इन इंडिया
  • इलेक्ट्र्रिक टू व्‍हीलर
  • ईवी
  • ओकिनावा
  • ओला
  • बजाज
  • हीरो इलेक्ट्रिक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular