Saturday, February 26, 2022
Homeगैजेट44MP सेल्‍फी कैमरा और मीडियाटेक 810 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo...

44MP सेल्‍फी कैमरा और मीडियाटेक 810 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo V23e 5G


वीवो (Vivo) ने उसके नए स्‍मार्टफोन Vivo V23e 5G को इंडिया में लॉन्‍च कर दिया है। डिजाइन पर फोकस करने वाली वीवो का यह स्‍मार्टफोन अपने कैमरा डिपार्टमेंट से प्रभावित करता है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 44 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरा, आई-ऑटोफोकस फीचर से लैस है। Vivo V23e एक 5G रेडी डिवाइस है, जिसे मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8 सीरीज प्रोसेसर से लैस किया गया है। बाकी V सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स की तरह ही यह डिवाइस भी अल्‍ट्रा-थिन डिजाइन के साथ आती है।  
 Vivo V23e 5G की कीमत 25,990 रुपये है। इस डिवाइस को मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है। सभी में ग्रेडिएंट फिनिश है। वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए इसे खरीदा जा सकता है। यूजर्स के लिए ऑफर भी लाए गए हैं। इसके तहत HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है। जिनके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है, वो फ्लिपकार्ट के जरिए डिवाइस खरीदते वक्‍त 5 फीसदी अनल‍िमिटेड कैशबैक पा सकते हैं। 
 

Vivo V23e 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

बात करें स्‍पेसिफ‍िकेशंस की, तो Vivo V23e 5G में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह फुल HD+ रेजॉलूशन देता है, लेकिन र‍िफ्रेश रेट 60Hz का ही है। यह डिवाइस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। फोन के डिस्प्ले नॉच में आई-ऑटोफोकस फीचर वाला 44-मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है। यह AI एक्सट्रीम नाइट, सेल्फी वीडियो, डुअल-व्यू वीडियो, स्लो-मोशन वीडियो शूटिंग समेत कई फोटोग्राफी फीचर्स से लैस है। 

फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में आई-ऑटोफोकस, बोकेह फ्लेयर पोट्रेट, लाइव फोटो और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p तक सपोर्ट करती है। Vivo V23e 5G स्‍मार्टफोन  एंड्रॉयड 12 पर चलता है, जिसमें FunTouch OS 12 की लेयर है। 

यह स्‍मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4050mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए बॉक्‍स में 44W की फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर मिलता है। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की, तो V23e 5G डुअल सिम को सपोर्ट करता है। साथ में  Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ आता है। 
 



Source link

  • Tags
  • vivo v23e 5g
  • vivo v23e 5g launch
  • vivo v23e 5g price
  • vivo v23e 5g price in india
  • vivo v23e 5g specification
  • vivo v23e 5g specifications
  • वीवो वी23ई 5जी
  • वीवो वी23ई 5जी कीमत
  • वीवो वी23ई 5जी स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

facts on be emotional.. #psychology #hindi#facts #mystery #science #research #emotional #love #sad