Thursday, February 3, 2022
Homeगैजेट4300mAh बैटरी, 64MP कैमरा, पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा के साथ Huawei Nova Y9a...

4300mAh बैटरी, 64MP कैमरा, पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा के साथ Huawei Nova Y9a लॉन्च, जानें कीमत


Huawei Nova Y9a स्‍मार्टफोन को साउथ अफ्रीका में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस फोन में पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Huawei Nova Y9a में मीडियाटेक के हीलियो G80 प्रोसेसर की ताकत है। इसे 8GB रैम के साथ पैक किया गया है। क्‍योंकि इस फोन में पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा मिलता है, इसलिए नॉच का झंझट फोन में नहीं है। काफी अरसे के बाद कोई फोन आया है, जो पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा से लैस है।  
 

Huawei Nova Y9a की कीमत और उपलब्‍धता 

Huawei Nova Y9a का सिर्फ 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल लॉन्‍च किया गया है। इसकी कीमत ZAR 6,499 (लगभग 31,300 रुपये) है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, सकुरा पिंक और स्पेस सिल्वर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। भारत समेत बाकी मार्केट्स में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना के बारे में हुवावे ने कुछ नहीं कहा है। 
 

Huawei Nova Y9a के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करने वाला Huawei Nova Y9a स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इस पर कंपनी की EMUI 10.1 की लेयर है। फोन में 6.63 इंच का full-HD+ (1080×2400 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले है, जिसमें कोई नॉच नहीं है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है। इसे 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है। 

Huawei Nova Y9a क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 120-डिग्री के फील्ड ऑफ व्‍यू वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसके साथ ही 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्‍थ सेंसर हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

फोन में 128GB इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्‍टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें, तो फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ AGPS और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास और ग्रेविटी सेंसर दिए गए हैं। Huawei Nova Y9a में 4300mAh की बैटरी है। इसे USB टाइप-C पोर्ट और 40W के चार्जिंग सपोर्ट से इसे तेजी से चार्ज किया जा सकता है। फोन का वजन 197 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • huawei
  • huawei nova y9a
  • huawei nova y9a launch
  • huawei nova y9a price
  • huawei nova y9a specifications
  • हुवावे
  • हुवावे नोवा वाई9ए
  • हुवावे नोवा वाई9ए प्राइस
  • हुवावे नोवा वाई9ए लॉन्‍च
  • हुवावे नोवा वाई9ए स्‍पेसिफ‍िकेशंस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular