Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी D43U1WOS और Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी D55U1WOS की भारत में कीमत और उपलब्धता
43 इंच स्क्रीन साइज वाले Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी D43U1WOS के इंडिया में दाम 34,999 रुपये हैं। वहीं, 55 इंच स्क्रीन वाले Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी D55U1WOS की कीमत 49,999 रुपये है। इन्हें देश के प्रमुख रिटेल स्टोर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कस्टमर्स को एक साल की कंप्लीट वॉरंटी और एक साल की पैनल वॉरंटी मिलेगी।
Daiwa स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस
Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी 43 इंच और 55 इंच डिस्प्ले साइज में आते हैं। इनमें अल्ट्रा-एचडी 4K (3,840×2,160 पिक्सल) रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है, जो 1.07 बिलियन कलर्स, HDR10 और 400 निट्स की पीक ब्राइटनैस देता है। दोनों स्मार्ट टीवी में 96 प्रतिशत स्क्रीन-टु-बॉडी रेश्यो है। डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट है और क्वांटम ल्यूमिनिट प्लस टेक्नॉलजी का सपोर्ट मिलता है।
ये स्मार्ट टीवी LG के webOS TV पर चलते हैं और ThinQ AI वॉइस फीचर से लैस हैं। दोनों ही स्मार्ट टीवी Al क्वॉड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जिसे 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। ये 4K स्मार्ट टीवी HDR10, HLG (हाइब्रिड लॉग-गामा) और MEMC फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। गेमिंग के दौरान बेहतर अनुभव देने के लिए ये ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) का भी सपोर्ट देते हैं। इनके साथ एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट को भी इनबिल्ट किया गया है।
Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो साउंड तकनीक के साथ 20W सराउंड साउंड स्पीकर दिए गए हैं।
बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की, तो इन स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड Wi-Fi, टू-वे ब्लूटूथ v5, 3 HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और मिराकास्ट का ऑप्शन मिलता है।
Daiwa स्मार्ट टीवी के साथ आने वाला मैजिक रिमोट LG के स्मार्ट टीवी के साथ भी आता है। यह एयर माउस टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता है। इसके बीच में एक स्क्रॉल वील है। साथ में डेडिकेटेड वॉइस असिस्टेंट बटन भी दिया है।
Daiwa स्मार्ट टीवी- नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और डिज्नी + हॉटस्टार जैसे OTT ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। OTT पर पर कंटेंट देखते समय यूजर अपने हिसाब से पिक्चर और साउंड की सेटिंग्स कर सकते हैं। 43 इंच Daiwa स्मार्ट टीवी का वजन बिना स्टैंड के 7.5 किलो है। 55 इंच मॉडल का वजन 13.5 किलोग्राम है।