Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेट43 इंच और 32 इंच के 2 स्मार्ट TV भारत में Infinix...

43 इंच और 32 इंच के 2 स्मार्ट TV भारत में Infinix ने सस्ती कीमत में किए लॉन्च, जानें कीमत


Infinix X3 स्मार्ट TV गुरुवार को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया। यह टीवी 32 इंच और 43 इंच के डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है और 400 निट्स की पीक ब्राइटनैस व HDR10 कंटेंट सपोर्ट के साथ आता है। Infinix X3 स्मार्ट TV को डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर से लैस किया गया है। यह Android TV 11 पर चलता है और ‘एंटी ब्लू रे’ प्रोटेक्शन के साथ आता है। Infinix X3 स्मार्ट TV में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, यूट्यूब जैसी सर्विसेज के लिए रिमोट में डेडिकेटेड बटन है। यह टीवी Google असिस्‍टेंट और क्रोमकास्ट को भी सपोर्ट करता है। 
 

Infinix X3 स्‍मार्ट टीवी के इंंडिया में दाम और उपलब्‍धता 

भारत में Infinix X3 स्मार्ट टीवी के 32 इंच मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। इसके 43 इंच मॉडल के दाम 19,999 रुपये हैं। इन्‍हें 12 से 16 मार्च के बीच फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-बुक किया जा सकेगा। Infinix के पास प्री-बुक ऑफर भी है,, जिसके तहत 1499 रुपये वाले Infinix Snokor (iRocker) TWS ईयरबड्स को सिर्फ एक रुपये में खरीदा जा सकता है। फ‍िलहाल फ्लिपकार्ट पर यह TWS 1,017 रुपये में लिस्‍टेड है। 
 

Infinix X3 स्‍मार्ट टीवी के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Infinix X3 स्मार्ट टीवी के 32 इंच मॉडल में HD रेडी (1,336×768 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसके 43 इंच मॉडल में फुल-HD (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में ‘एंटी ब्लू रे’ तकनीक दी गई है, जो ब्‍लू लाइट से होने वाले नुकसान को कम करती है। इसका डिस्‍प्‍ले 400 निट्स की पीक ब्राइटनैस ऑफर करता है। यह स्मार्ट टीवी HDR10 कंटेंट सपोर्ट के साथ आता है। Infinix X3 स्मार्ट टीवी में Realtek RTD2841 प्रोसेसर है, जिसे 1GB रैम और 8GB स्टोरेज से पैक किया गया है। 

ये स्मार्ट टीवी स्टीरियो स्पीकर सेटअप से लैस हैं। 32 इंच के मॉडल में 20 वॉट के आउटपुट के साथ दो बॉक्स स्पीकर हैं, जबकि 43 इंच के मॉडल में 36 वॉट के आउटपुट के साथ दो बॉक्स स्पीकर और दो ट्वीटर हैं। दोनों स्क्रीन साइज में डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में 3 HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिए गए हैं। 

ये टीवी ‘एंड्रॉयड टीवी 11′ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो व यूट्यूब जैसे पॉपुलर कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सपोर्ट करते हैं। इसके लिए इन टीवी के रिमोट में डेडिकेटेड बटन भी है। 32 इंच इन‍फ‍िनिक्‍स स्‍मार्ट टीवी का वजन 3.98 किलोग्राम है। 43 इंच मॉडल का वजन 6.42 किलो है। 
 



Source link

  • Tags
  • dolby audio
  • full hd display smart tv
  • hd display
  • hdr10
  • infinix x3 smart tv
  • infinix x3 smart tv specifications
  • इनफ‍िनिक्‍स एक्‍स3 स्‍मार्ट टीवी
  • एचडी डिस्‍प्‍ले
  • एचडीआर10
  • डॉल्‍बी ऑडियो
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Oil for baby massage: गर्मी के मौसम में इस तेल से करें शिशु की मालिश, स्किन और बालों के लिए मिलेंगे ये 5 जबरदस्त...

काम करने वाली गौरैया | Chidiya Cartoon | Hindi Moral Stories | Hindi Story | Lucy Tv Hindi