Maimang 10 के स्पेसिफिकेशंस
ट्विटर यूजर Yuri 1.9.8.4. के मुताबिक, Maimang 10 में कर्व्ड बैक और राउंडेड एजेज के साथ एक एर्गोनॉमिक डिजाइन है। फोन की मोटाई लगभग 8.3mm है। इसका वजन 179 ग्राम है। Maimang 10 में 6.6 इंच का 2400×1080 रेजॉलूशन वाला LCD डिस्प्ले है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 94.2% है। फोन के डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच रिस्पॉन्स रेट है। डिस्प्ले पंच होल कटआउट के साथ आता है, जिसे टॉप सेंटर में रखा गया है।
बात करें कैमरों की तो, Maimang 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन सेंसर 40 मेगापिक्सल का है। इसे सपोर्ट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसके जरिए अच्छी फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग का दावा है।
Maimang 10 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर है, जो इसे 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने के काबिल बनाता है। इस प्रोसेसर में चार ARM Cortex-A76 कोर और चार Cortex-A55 कोर दिए गए हैं। बात करें GPU की तो, वह माली-G57 है। Maimang 10 में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर बढ़ा भी सकते हैं। फोन में 4000mAh की बैटरी है, जो 40W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Maimang 10 के दाम और उपलब्धता
8GB+128GB वैरिएंट वाले Maimang 10 को 2,299 युआन (27,226 रुपये) में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। फोन को तीन कलल ऑप्शंस- ऑरोरा ब्लू, पर्ल व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक में पेश किया गया है। 24 दिसंबर से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।