Itel A27 के इंडिया में दाम और उपलब्धता
भारत में Itel A27 की कीमत 5999 रुपये तय की गई है। यह दाम 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए हैं। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। इनमें क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल शामिल हैं। आईटेल के मुताबिक, Itel A27 को ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Itel A27 के स्पेसिफिकेशंस
Itel A27 डिवाइस, डुअल सिम (नैनो) पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलती है। कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन 5.45 इंच के FW+ IPS डिस्प्ले से लैस है। Itel A27 एक अनस्पेसिफाइड क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 2GB RAM के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Itel A27 में फेस अनलॉक का सपोर्ट है और यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 32GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी (128GB तक) कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी से लैस है। इस हिसाब से यूजर्स को दिनभर का बैकअप आसानी से मिल जाएगा।
कंपनी ने पिछले साल Itel A26 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी भी शेयर नहीं की गई थी। इसे भी 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लाया गया था। Itel A27 के मुकाबले Itel A26 में 5.7 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। वह स्मार्टफोन Android 10 (Go edition) पर चलता है और उसमें भी फेस-अनलॉक का फीचर है। इस फोन को भी 5999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।