Tuesday, January 4, 2022
Homeगैजेट40 घंटे की बैटरी लाइफ वाले Boult ProBass ZCharge वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन...

40 घंटे की बैटरी लाइफ वाले Boult ProBass ZCharge वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन लॉन्च, जानें कीमत


Boult ने अपने Boult ProBass ZCharge वायरलेस नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन भारत में लान्च किए हैं। ईयरफोन्स में 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है और इनमें 14.2 mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। Boult ProBass ZCharge के फीचर्स में Bluetooth v5.2 कनेक्टिविटी है और ये पानी और पसीने से बचाव के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। चार्जिंग के लिए डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट है। ये इयरफोन्स 10 मिनट की चार्जिंग में 15 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। कंपनी के अनुसार, यूजर्स इनमें हाथ के गेस्चर से भी प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Google Assistant और Siri का भी सपोर्ट दिया है जिससे वॉयस कमांड के जरिए भी डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है। 
 

Boult ProBass ZCharge price in India, availability

Boult ProBass ZCharge की भारत में कीमत 1,299 रुपये है। इन वायरलेस नेकबैंड इयरफोन्स को Amazon से ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी इनके साथ एक साल की वॉरंटी भी दे रही है।
 

Boult ProBass ZCharge specifications

Boult ProBass ZCharge के स्पेसिफिकेशन्स में यूजर को लेटेस्ट Bluetooth v5.2 की कनेक्टिविटी मिलती है। इन वायरेस इयरफोन्स में 14.2 mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनकी खास बात है कि इसमें कंपनी ने ऐरोस्पेस-ग्रेड एलॉय माइक्रो वूफर्स का इस्तेमाल किया है। जिससे ड्राइवर्स कंपनी के बेसिक ऑडियो सिग्नेचर को मेंटेन रखते हुए एक्स्ट्रा बेस देते हैं। IPX5 रेटिंग इनको पानी या पसीने में खराब होने से बचाती है जिसका मतलब है आप इन्हें वर्कआउट के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Boult ProBass ZCharge की बैटरी कैपिसिटी के बारे में कपंनी का कहना है कि इनकी बैटरी लाइफ 40 घंटे तक की है। बैटरी को 10 मिनट चार्ज करके 15 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिल जाता है। इनमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है। Google Assistant और Siri का सपोर्ट होने के कारण इन्हें वॉयस कमांड से भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार, इनको आप म्यूजिक ट्रैक को बदलने, डायरेक्शन चेक करने और कॉल करने के लिए भी कमांड दे सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • boult probass zcharge
  • boult probass zcharge launch
  • boult probass zcharge price
  • boult probass zcharge specifications
  • boult probass zcharge wireless earphones
  • boult probass zcharge का प्राइस
  • boult probass zcharge की कीमत
  • boult probass zcharge के फीचर्स
  • boult probass zcharge बैटरी लाइफ
  • boult probass zcharge स्पेसिफिकेशन्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular