Tuesday, January 11, 2022
Homeगैजेट4 बैक कैमरा के साथ Redmi K50 Series अगले महीने होगी लॉन्च!

4 बैक कैमरा के साथ Redmi K50 Series अगले महीने होगी लॉन्च!


Redmi K50 सीरीज़ लॉन्च डेट को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। अब कंपनी ने ऑफिशिअल कन्फर्मेशन देते हुए कहा है कि Redmi K50 सीरीज़ फरवरी में लॉन्च होगी। चीन की सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी पुष्टी की गई है। रेडमी के50 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन के साथ ही इसके स्मार्टफोन्स के कुछ मेन स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। 

Redmi ने फरवरी 2021 में Redmi K40, Redmi K40 Pro, और Redmi K40 Pro+ को चीन में लॉन्च किया था। इसी बात से यह संकेत मिलता है कि अगले महीने स्मार्टफोन मार्केट में Redmi K50 सीरीज किसी भी समय लॉन्च की जा सकती है। पिछले महीने कंपनी ने के50 सीरीज़ में Dimensity 9000 चिपसेट होने की पुष्टि की थी। अब ब्रांड की तरफ से सीरीज के बारे में कुछ और जानकारी भी बाहर की गई है। इसमें पता चलता है कि K50 सीरीज़ के एक स्मार्टफोन मॉडल को ड्रीमफोन (DreamPhone) कोडनेम दिया गया है। 

 रिपोर्ट के अनुसार, K50 सीरीज़ के इस स्मार्टफोन मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का चिपसेट है। फोन को हीट होने से रोकने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है जिसकी यूनिट का सरफेस एरिया काफी बड़ा है। फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी। कंपनी का कहना है कि यह फोन पूरी तरह से चार्ज होने में केवल 17 मिनट लेगा। 

हाल ही में चीन की सर्टीफिकेशन साइट्स पर रेडमी के एक स्मार्टफोन को मॉडल नम्बर 21121210C के साथ अप्रूव किया गया था। इस फोन की डीटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं लेकिन 3C लिस्टिंग प्लेटफॉर्म ने खुलासा किया है कि फोन के साथ 120W का फास्ट चार्जर आ सकता है। 

Digital Chat Station के मुताबिक, मॉडल नम्बर 21121210C वाला हैंडसेट Redmi K50 Gaming Edition के नाम से मार्केट में आ सकता है। हाल ही में लॉन्च की गई Xiaomi 12 सीरीज की तरह Redmi K50 सीरीज में भी MIUI 13 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड एंड्रॉयड 12 ओएस देखने को मिल सकता है। इस सीरीज के फोन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट या 144 हर्ट्ज ओएलईडी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। सीरीज में 108 मेगापिक्सल या 64 मेगापिक्सल के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।



Source link

  • Tags
  • redmi k50 series
  • redmi k50 series confirmed launch
  • redmi k50 series launch date
  • redmi k50 series launch timeline
  • redmi k50 सीरीज़
  • redmi k50 सीरीज़ लॉन्च टाइलाइन
  • redmi k50 सीरीज़ लॉन्च डेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular