नया Realme टैबलेट गीकबेंच साइट पर मॉडल नंबर RMP2105 के साथ स्पॉट किया गया है। यह टैबलेट इस साल भारत में सितंबर महीने में लॉन्च हुए Realme Pad टैबलेट का नया मॉडल हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर RMP2102 था।
गीकबेंच पर नए रियलमी टैबलेट का सिंगल कोर स्कोर 363 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 1,330 प्वाइंट्स है। लिस्टिंग के अनुसार, यह टैबलेट एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा। साथ ही यह ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर से लैस होगा। रियलमी टैबलेट RMP2105 साइट पर 3 जीबी रैम के साथ लिस्ट है।
आगामी टैबलेट कथित रूप से Eurasian EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे इसके ग्लोबल लॉन्च का इशारा मिलता है।
याद दिला दें, Realme Pad की कीमत भारत में 13,999 रुपये है, यह दाम Wi-Fi only वेरिएंट का है। इसमें आपको 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। टैबलेट के Wi-Fi + 4G वेरिएंट के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि Wi-Fi + 4G के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है।
रियलमी पैड टैबलेट Android 11 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस टैबलेट में 10.4 इंच के WUXGA+ (1,200×2,000 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज मौजूद है। Realme Pad में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रियलमी पैड में चार डायनमिक स्पीकर दिए गए हैं, जो कि डॉल्बी अटॉमस और Hi-Res audio टेक्नोलॉजी से लैस हैं। रियलमी पैड में 7,100mAh की बैटरी के साथ 18 वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। टैबलेट में OTG केबल के जरिए रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।