Vi Rs 475 prepaid recharge plan benefits
Vi के इस सबसे सस्ते 3GB डेली डेटा प्लान की कीमत 475 रुपये है, जिसमें 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में कुल 84GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और रोज़ाना फ्री 100 SMS जैसे बेनेफिट्स भी शामिल हैं।
Vi के प्लान में अन्य ऑपरेटर्स की तुलना में सबसे बड़ी खासियत डेटा कैरी फॉर्वर्ड बेनिफिट है। इसमें यूज़र्स सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बचे हुए हाई-स्पीड डेटा को शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हर दिन मध्यरात्री 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सर्फिंग, स्ट्रीमिंग और शेयरिंग में इस्तेमाल होने वाले डेटा को डेली कोटा में नहीं गिना जाता है। इसके अलावा, Vi अपने यूज़र्स को 2GB तक बैकअप डेटा उधार लेने का ऑप्शन भी देती है।
Vi Rs 475 prepaid recharge plan vs others
इस रेंज में Airtel के पोर्टफोलियो में 2.5GB डेली डेटा प्लान आता है, लेकिन यदि आपको 3GB डेली डेटा प्लान ही चाहिए, तो आपको उसके लिए 599 रुपये खर्च करने होंगे। 599 रुपये के एयरटेल प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली फ्री 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। यहां सबसे बड़ा फायदा यह है कि प्लान में ग्राहकों को 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio के पास एक 419 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूज़र्स को 3GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। Jio Rs 419 रिचार्ज पैक में यूज़र्स को रोज़ाना 100 फ्री SMS बेनिफिट भी मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस हिसाब से यूज़र्स को कुल 84GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेटा अनलिमिटेड है, जिसका मतलब है कि डेली कोटा खत्म होने के बाद भी आप 64kbps की लो-स्पीड के साथ ब्राउजिंग कर सकते हैं। Jio अपने इस पैक के साथ 28 दिनों के लिए Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस देता है।