Tuesday, October 12, 2021
Homeगैजेट365 दिन तक डेली 3GB डाटा देगा Jio का यह रीचार्ज प्लान,...

365 दिन तक डेली 3GB डाटा देगा Jio का यह रीचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई फीचर से है लैस


ऑनलाइन पढ़ाई व ऑफिस के काम के लिए डाटा की बढ़ती जरूरत को देखते हुए अब डेली 2GB के बाद धीरे-धीरे करके यूज़र्स के बीच डेली 3GB डाटा वाले प्लान पॉपुलर होते जा रहे हैं। 3 जीबी डाटा प्लान 1 महीने, 3 महीने व 1 साल तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। अगर आप Jio ग्राहक हैं और 2 जीबी के बाद अब डेली 3 जीबी डाटा वाले एक अच्छे प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो एक शानदार प्लान आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इस प्लान का एक्टिवेट कराने के बाद आपको सालभर दूसरे रीचार्ज की टेंशन नहीं होगी।

Jio के इस प्लान की कीमत 3,499 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को पूरे 1 साल यानी कि 365 दिन तक की वैधता मिलती है। बात प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की करें, तो इस प्लान की खासियत डेली 3GB डाटा है। ग्राहकों को प्लान एक्टिवेशन के बाद डेली 3 जीबी डाटा एक्सेस के लिए प्राप्त होता है, 1 साल की वैधता के लिहाज से प्लान के तहत मिलने वाला डाटा बेनेफिट 1095GB है। डेली 3 जीबी डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps हो जाती है।

3,499 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट भी मिलता है, वो भी पूरे साल भर के लिए। इसके अलावा, इस प्लान में रोज़ाना 100 एमएसएम फ्री भेजने की सुविधा भी शामिल है।

इस प्लान को लेने के बाद ग्राहकों को अगले 1 साल तक कनेक्टिविटी को लेकर किसी प्रकार की जरूरत नहीं पड़ने वाली है, इसमें कॉलिंग, डाटा और एसएसएस सभी प्रकार के बेनेफिट्स शामिल हैं।

Jio इसके अलावा अपने 349 रुपये के प्लान में डेली 3 जीबी डाटा 28 दिन के लिए प्रदान करता है। साथ ही 999 रुपये के प्लान में 84 दिन के लिए डेली 3 जीबी डाटा सुविधा मिलती है।
 

 



Source link

  • Tags
  • 499 plan
  • 499 रुपये का रीचार्ज प्लान
  • Jio
  • jio annual plans
  • jio prepaid plans
  • jio rs 3
  • reliance jio
  • जियो
  • जियो का 3
  • जियो का वार्षिक 3 जीबी डाटा प्लान
  • रिलायंस जियो
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular