Thursday, February 3, 2022
Homeगैजेट3500mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ Gionee ने लॉन्च किया iPhone 13...

3500mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ Gionee ने लॉन्च किया iPhone 13 जैसा फोन, जानें कीमत


Gionee ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Gionee G13 Pro चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Apple iPhone 13 जैसा है जिसमें एक फ्लैट फ्रेम, कैमरा मॉड्यूल और सेल्फी कैमरा के लिए नॉच भी दी गई है। फोन HarmonyOS पर रन करता है और इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने जियोनी जी13 प्रो में एक खास एल्डर्ली मोड (Elderly Mode) और स्मार्ट मोड भी दिया है। Elderly Mode इसे बडे़ बुजुर्गों के लिए इस्तेमाल करने में आसान बनाता है। 
 

Gionee G13 Pro price, availability

Gionee G13 Pro का प्राइस CNY 529 (लगभग 6,200 रुपये) है जिसमें इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) है। फोन तीन कलर वेरिएंट्स में आता है जिनमें फर्स्ट स्नो क्रिस्टल, सी ब्लू और स्टार पार्टी पर्पल शामिल हैं।  
 

Gionee G13 Pro specifications

Gionee G13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स में फोन के अंदर 6.26 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स HarmonyOS के साथ आता है। इसमें Unisoc T310 SoC दिया गया है जिसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस और सेकेंडरी मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।   

जियोनी जी13 प्रो के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C और 3.5mm का हेडफोन जैक मिल जाता है। जैसा कि पहले बताया गया है, फोन में Elderly Mode दिया गया है जिससे यह बड़े बुजुर्गों के लिए इस्तेमाल करने में आसान हो जाता है। इस मोड में फोन का फोन्ट साइज और आइकन साइज दोनों बढ़ जाते हैं। यह हेल्थ कोड और पेमेंट कोड भी भेजता है। वहीं, इसके स्मार्ट मोड को युवा जेनरेशन के लिए बनाया गया है जिनको ऑफिस या अन्य कामों के लिए एक स्मार्ट डिवाइस चाहिए। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक भी दिया गया है। यह मल्टीपल सॉफ्टवेयर ओपनिंग और मल्टीपल WeChat अकाउंट्स को एक साथ ओपन कर सकता है। फोन में स्प्लिट स्क्रीन का विकल्प भी है जिससे यूजर चैट करते समय गेम प्ले  भी कर सकता है। फोन में 3,500mAh की बैटरी है। इसके डायमेंशन 158x76x9.2mm और भार 195 ग्राम है।



Source link

  • Tags
  • gionee g13 pro
  • gionee g13 pro price
  • gionee g13 pro specifications
  • जियोनी जी13 प्रो
  • जियोनी जी13 प्रो कैमरा
  • जियोनी जी13 प्रो प्राइस
  • जियोनी जी13 प्रो फीचर्स
  • जियोनी जी13 प्रो बैटरी
  • जियोनी जी13 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular