Wednesday, December 8, 2021
Homeगैजेट32 घंटे तक की बैटरी के साथ Nokia E3103 TWS ईयरबड्स लॉन्च,...

32 घंटे तक की बैटरी के साथ Nokia E3103 TWS ईयरबड्स लॉन्च, जानें खूबियां


Nokia E3103 TWS ईयरबड्स को गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया गया है। खूबियों की बात करें, तो प्रत्येक ईयरबड्स में 37mAh की बैटरी मिलती है।  हालांकि, चार्जिंग केस की बैटरी क्षमता 320mAh की है, जिससे 25 घंटे तक की यूसेज प्राप्त होती है। इनमें 13mm ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं। इन ईयरबड्स में कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन पेश किए हैं। फिलहाल कंपनी ने ईयरबड्स की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन यह ईरबड्स किफायती में दस्तक देंगे।  
 

Nokia E3103 TWS Earbuds specifications

Nokia E3103 TWS ईयरबड्स का डिज़ाइन E3101 TWS ईयरबड्स की तरह है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन के मामले में कुछ अंतर मौजूद है। इनमें बड़े 3mm ऑडियो ड्राइवर मौजूद हैं। प्रत्येक ईयरबड में 37mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 7 घंटे तक की यूसेज प्रदान करते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी क्षमता 320mAh की है, जिसके साथ इन ईयरबड्स का इस्तेमाल 25 घंटे तक किया जा सकता है। इस ईयरबड्स में टच कंट्रोल मौजूद है। लॉन्च की जानकारी सबसे पहले gizmochina द्वारा रिपोर्ट की गई है।

नोकिया E3103 ट्रूवायरलेस ईयरबड्स में सिलिकॉम ईयरटिप नहीं दी गई है। प्रत्येक ईयरबड का भार 3.3 ग्राम है। जैसे कि हमने बताया कि कंपनी ने इसमें तीन ऑप्शन दिए हैं, वो हैं- व्हाइट, पिंक और ब्लैक।

कनेक्टिविटी के लिहाज से Nokia E3103 TWS में लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। ईयरबड्स IPX4-रेटेड है, जो कि इसे पानी और पसीने के खिलाफ प्रतिरोधी बनाता है। इनमें यूजर्स को वॉयस कमांड का उपयोग करने के लिए Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • nokia
  • nokia e3103 tws earbuds
  • nokia e3103 tws earbuds specifications
  • nokia e3103 tws earbuds लॉन्च
  • nokia e3103 tws earbuds स्पेसिफिकेशन्स
  • नोकिया
  • नोकिया ईयरबड्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular