माइक्रोमैक्स (Micromax) ने अपने नए फोन माइक्रोमैक्स इन नोट 2 (Micromax In Note 2) की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है. ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए इन नोट 1 का सक्सेसर होगा, जिसे 10,999 रुपये में पेश किया गया था. माना जा रहा है कि आने वाला नया फोन इन नोट 2 भी इसी कीमत पर बेस्ड होगा, और ये किफायती रेंज में आएगा. ये फोन पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसकी खास बात के बारे में बात करें तो इसमें मीडियाटेक चिपसेट, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलती है.
कंपनी ने अपने ट्विटर पेज पर ऐलान किया है कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 को भारत में 25 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को फ्लिपकार्ट और कई ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
(ये भी पढ़ें-काफी सस्ता हुआ 6000mAh बैटरी वाला Realme का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा)
मिलेगी ऐसा कैमरा मॉड्यूल
कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीज़र से पता चला है कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में ग्लॉसी फिनिश दिया जाएगा, जिसे डैज़लिंग ग्लास के तौर पर बताया गया है. हम इसमें रियर कैमरा सेटअप भी देख जो काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी S21 कैमरा मॉड्यूल से मिलता जुलता होगा.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में 30W की फास्ट चार्जिंग, बॉक्स में फास्ट चार्जर होगा. इसके अलावा इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, टाइप C पोर्ट और बैक पर स्पीकर ग्रिल होगी. इसके रियर पर 4 कैमरे होने की बात सामने आई है. फिलहाल इनके सेंसर की डिटेल नहीं मिली है.
Micromax In Note 1 में हैं ये फीचर्स
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के फीचर्स को याद करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2400 पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |